-
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का घर एंटीलिया (Antilia) गिनीज वर्ड बुक रिकार्ड (Guinness World Book Records) में दर्ज है। ये किसी राजमहल से कम नहीं है, लेकिन एक समय नीता अंबानी (Nita Ambani) को अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की जिद्द के चलते इसे चिड़ियाघर जैसा बनाना पड़ गया था। क्यों? आइए इसके पीछे की कहानी बताएं।
-
अनंत क्रॉनिक अस्थमा के मरीज थे और हाई डोज मेडिसिन्स और स्टेरॉयड के कारण उनका वेट तेजी से बढ़ता गया। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/nita-ambani-salary-was-spent-in-dinner-itself-mukesh-ambani-wife-was-earning-very-little/1756642/"> नीता अंबानी की सैलेरी डिनर में ही हो जाती थी खर्च, तब सिर्फ इतना कमाती थीं मुकेश अंबानी की पत्नी </a> )
-
2013 IPL मैच के दौरान ट्रॉफी लेते हुए अनंत की फोटो आई थी और सोशल मीडिया पर उनके वेट को लेकर बहुत कमेंट होने लगे थे।
-
नीता अंबानी बेटे की सेहत को लेकर कोई समझौता नहीं किया और अनंत के लिए फिटनेस ट्रेनर हायर कर उनकी डाइट की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली। इसी का नतीजा था कि अनंत ने 108 केजी और नीता ने 18 महीनों में 40 किलो वेट कम किया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-ril-owner-mukesh-ambani-when-only-becuase-of-isha-and-akash-ambani-nita-ambani-change-timetable-of-whole-school/1606497/"> जब नीता और मुकेश अंबानी के बच्चों के कहने पर बदल डाला गया था पूरे स्कूल का टाइमटेबल </a> )
-
-
अनंत ने स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की। वह लगभग 5-6 घंटे हैवी एक्सरसाइज करते थे। योगा, वेट ट्रेनिंग, फंक्शनल ट्रेनिंग, हाई इंटेन्सिटी और कार्डियो वर्कआउट उनकी रूटीन में शामिल था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/friends-were-teasing-isha-ambani-piramal-and-akash-ambani-when-they-saw-pocket-money-of-nita-and-mukesh-ambani-children/1694364/ "> ‘ये अंबानी हैं या भिखारी’, जब नीता और मुकेश अंबानी के बच्चों की पॉकेट मनी देख स्कूल के दोस्त लगे थे चिढ़ाने </a> )
-
अनंत ट्रेनर विनोद चन्ना ने शुरुआत में उन्हें कम स्पीड में साइकिल चलाना, पैदल चलाना शुरू किया और धीरे-धीरे एक्सरसाइज टफ होती गई। अनंत के घर एंटीलिया में ट्रेनिंग होती थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/what-was-the-effect-of-business-division-on-tina-ambani-and-nita-ambani-answer-is-hidden-in-these-pictures-of-devrani-jethani/1756079/ "> बिजनेस बंटवारे का टीना और नीता अंबानी पर क्या था असर, देवरानी-जेठानी की इन तस्वीरों में छुपा है जवाब </a> )
-
नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपने पशु प्रेम के लिए जाने जाते हैं और वह एक संस्था भी चलाते हैं।
-
