-
एशिया के सबसे अमीर शख्स में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) बेहद शांत और सरल माने जाते हैं। मुकेश की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) भी यह बात कहती हैं कि मुकेश बेहद सौम्य हैं, लेकिन ऐसा नहीं कि उन्हें गुस्सा नहीं आता। मुकेश जब गुस्से में होते हैं तो नीता को पता होता है कि वह कैसे शांत होंगे। तो चलिए बताएं कि एक जादुई छड़ी घुमाते ही मुकेश का गुस्सा कैसे नीता अंबानी शांत करती हैं।
-
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की शादी को करीब 36 साल हो चुके हैं। नीता आज भी मुकेश की तारीफ करते नहीं थकतीं।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/nita-ambani-sees-a-big-drawback-in-all-the-merits-of-mukesh-ambani-wants-to-change/1768046/ ">मुकेश अंबानी की तमाम खूबियों में पत्नी नीता अंबानी को खटकती है पति की एक बड़ी कमी, चाहती हैं इसे तुरंत बदलना </a> )
-
नीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुकेश भले ही बेहद सौम्य, शांत और हंसमुख हैं, लेकिन कई बार उन्हें भी गुस्सा आ ही जाता है।
-
नीता ने बताया था कि उनके पास एक जादू की छड़ी है। जब भी मुकेश नाराज होते तो वह उस छड़ी को घुमा देती थीं।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mukesh-ambani-wife-nita-ambani-had-said-that-he-used-to-love-paatal-ganga-project-before-her/1767375/ ">‘मुकेश अंबानी मुझसे पहले किसी और से करते थे प्यार’, जब नीता अंबानी ने पति से जुड़े खोले थे कुछ राज </a> )
-
नीता ने बताया था कि वह छड़ी उनकी बेटी ईशा अंबानी है।
-
नीता ने बताया कि मुकेश चाहे कितने भी गुस्से में रहे हों, यदि ईशा उन्हें एक बार ‘पप्पू’ बोल दे तो उनका सारा ही गुस्सा मिनटों में शांत हो जाता था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/stars-bow-their-heads-in-front-of-mukesh-ambani-wife-ambani-sister-mamta-dalal-know-the-reason/1759227/">नीता अंबानी की बहन ममता दलाल के आगे सिर झुकाते हैं सितारे, जानिए क्या है कारण </a> )
-
नीता ने बताया कि मुकेश का लगाव ईशा से बहुत रहा है।(All Photos: Scial Media)
