-
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की शादी को करीब 36 साल हो चुके हैं। नीता आज भी मुकेश की तारीफ करते नहीं थकतीं।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/nita-ambani-sees-a-big-drawback-in-all-the-merits-of-mukesh-ambani-wants-to-change/1768046/ ">मुकेश अंबानी की तमाम खूबियों में पत्नी नीता अंबानी को खटकती है पति की एक बड़ी कमी, चाहती हैं इसे तुरंत बदलना </a> )
-
मुकेश और नीता अंबानी हमेशा यह कहते हैं कि पहले वे दोस्त हैं, फिर पति पत्नी। साल 1985 में नीता और मुकेश ने शादी की थी।
-
नीता ने बताया कि मुकेश का लगाव ईशा से बहुत रहा है।(All Photos: Scial Media)
-
-
नीता ने कहा था कि मुकेश दूरदर्शी, बेहद सुलझे, शालीन और शांत रहने वाले इंसान हैं। वह कभी किसी को दुख नहीं पहुंचाते।
-
नीता ने बताया था कि मुकेश इतने बड़े शख्स के बेटे और बिजनेसमेन होकर भी बेहद सरल और सादगी पसंद हैं। यही बात उन्हें सबसे ज्यादा भाई थी।
-
इस इंटरव्यू में हालांकि नीता ने मुकेश की एक कमी का जिक्र भी किया था, जिसे वह बदलना चाहती हैं।
-
नीता ने बताया था कि एक पत्नी होने के नाते उन्हें मुकेश के खाने-पीने के प्रति बेहद लगाव को देखकर चिंता होती हैं। मुकेश फूडी हैं और सेहत के लिहाज से ये बहुत अच्छा नहीं हैं।
-
नीता ने बताया था कि मुकेश को वैसे तो मुंबई के कैफे मैसूर का इडली सांभर बहुत पसंद हैं। नीता ने कहा था कि वह मुकेश के फूडी नेचर को बदलना चाहती हैं। (All Photos: Social Media)
