-
Nisha Rawal, Shweta Tiwari, Deepshikha Nagpal, Daljit Kaur, Chahat Khanna, Rucha Gujrati, Mandana Karini: बॉलीवुड और टेलीवुड की बहुत सी एक्ट्रेसेस ने घरेलू हिंसा सही है, लेकिन वह चुप नहीं रहीं। अपने साथ हुए जुल्म को वे केवल टीवी शोज पर ही नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी में भी नहीं सहीं। मारपीट और शोषण का शिकार इन एक्ट्रेसेस ने अपने पतियों को जेल का रास्ता भी दिखाया और समाज में उनके करतूतों को भी उजागर किया था। तो चलिए आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस से मिलाएं जो खुद पर हुए जुल्मों के खिलाफ अपने पतियों को सबक सिखया।
-
इस लिस्ट में पहला नाम हाल में ही शामिल हुआ है निशा रावल का। निशा ने अपने पति एक्टर करण मेहता को उसके जुल्मों की सजा दी है। निशा ने करण पर घरेलू हिंसा और मार पीट का केस दर्ज किया है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akhilesh-yadav-stepmother-to-sunny-deol-and-chirag-paswan-mother-these-famous-ladies-did-love-marriage-with-married-divorced-males/1745995/ "> रीना पासवान से साधना गुप्ता तक, शादीशुदा मर्दों को दे बैठीं दिल, हमेशा चर्चा में रही इनकी शादी</a> )
-
टीवी एक्ट्रेस दलतीज कौर ने भी अपने पति और एक्टर शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। दलजीत ने पति को सबक सिखाने के लिए पुलिस में कंप्लेंट दर्ज की थी।
-
एक्ट्रेस चाहत खन्ना की दो शादियां हुई थीं और दोनों में ही उनके पतियों ने उनके साथ यौन शोषण और शारीरिक कष्ट दिए थे। चाहत ने दोनों ही पतियों को जेल तक पहुंचा दिया था। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/govinda-niece-soumya-seth-was-so-broken-due-to-divorce-in-pregnancy-used-to-find-ways-of-suicide/1748922/ ">प्रेग्नेंसी में तलाक से इस कदर टूट गई थीं गोविंदा की भांजी की ढूढती थीं सुसाइड के तरीके </a> )
-
दीपशिखा की पहली शादी 1997 में हुई थी और दस साल बाद टूटी थी। दीपशिखा के पहले पति जीत से उन्हें दो बच्चे भी थे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/firoz-khan-married-a-divorcee-then-divorced-his-wife-for-girlfriend-and-engaged-in-live-in/1767181/ ">शादीशुदा महिला से इस एक्टर ने की थी शादी, फिर प्रेमिका के लिए पत्नी को तलाक दे लिव-इन में लगे थे रहने </a> )
-
एक्ट्रेस रुचा गुजराती ने अपने बिजनेसमैन पति पर शारीरिक और मानसिक तौर पर टॉर्चर करने का केस दर्ज करवाया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-7-actresses-including-kalki-koechlin-neena-gupta-mahi-gill-became-mother-while-in-relationship/1719819/">लिव-इन मे रहते हुए बन गई थीं ये एक्ट्रेसेस मां, कोई हो गया अलग तो किसी ने नहीं की शादी </a> )
-
मंदना करीमी ने भी अपने पति गौरव गुप्ता के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था। मंदना ने अपनी सास पर भी कई आरोप लगाए थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/singer-kumar-sanu-left-six-months-pregnant-wife-for-sunny-deol-actress-meenakshi-sheshadri/1755357/ "> छह महीने की प्रेग्नेंट पत्नी को सनी देओल की एक्ट्रेस के लिए कुमार शानू ने था छोड़ा, फिर प्यार में मिला था धोखा </a> )
-
श्वेता तिवारी और दिलजीत कौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंदिरा का साथ दिया और ट्रोलर्स को जवाब दे रही हैं। दोनों ही एक्ट्रेस ने मंदिरा के हर कदम का सपोर्ट किया है। (All Photos: Social Media)
