-
भोजपुरी स्टार (Bhojpuri Star) से बीजेपी सांसद (BJP MP) बने मनोज तिवारी (Manoj Tiwari), रवि किशन (Ravi Kishan) और निरहुआ (Nirhua) में काफी अच्छी दोस्ती है। कई बार ये अपनी दोस्ती के किस्से सुनाते भी नजर आते हैं। एक बार निरहुआ (Nirhua) ने भी अपनी दोस्ती का एक मजेदार किस्सा सुनाया था। यह किस्सा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) का था।
-
निरहुआ ने कपिल शर्मा के शो पर बताया था कि चूंकि रवि किशन और मनोज तिवारी के बीच अक्सर नोकझोंक होती रहती है इसलिए कई बार उस वजह से मजेदार घटनाएं घटी हैं।
-
निरहुआ के अनुसार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में वह मनोज तिवारी और रवि किशन एक ही टीम से खेल रहे थे। (Photo: Indian Express Archive)
-
मनोज तिवारी उस टीम के कप्तान थे और वह जानते थे कि रवि किशन उनकी कोई बात नहीं मानने वाले हैं। (Photo: Indian Express Archive) (यह भी पढ़ें: जब दिनेश लाल यादव को निरहुआ नाम की वजह से होती थी परेशानी, कपिल शर्मा के शो में सुनाया था मजेदार किस्सा)
-
मनोज तिवारी यह जानते थे कि रवि किशन अपनी मर्जी से बैटिंग पर उतर आएंगे इसलिए उन्होंने निरहुआ से कहा कि वह रवि किशन के पास ही बैठें।
-
निरहुआ ने कहा कि मनोज तिवारी ने उन्हें रवि किशन के पास बैठा दिया और कहा कि रवि किशन को तब तक सीट से न उठने दें जब तक कि वह न कहें। (यह भी पढ़ें: रवि किशन और मनोज तिवारी के बीच अनबन से परेशान हो जाते थे डायरेक्टर, निरहुआ की लगाते थे यह ड्यूटी)
-
निरहुआ के मुताबिक जब भी कोई प्लेयर आउट होता तो रवि किशन बैटिंग के लिए जाना चाहते थे लेकिन मैं उन्हें पकड़ कर रोक लेता था। इसकी वजह से निरहुआ को रवि किशन से डांट भी खानी पड़ी थी। (Photo: Indian Express Archive)