-
Bollywood Extra Marital Affair: फिल्म इंडस्ट्री से अक्सर अफेयर या एक्ट्रा मेरेटल अफेयर के चर्चे सुनने को मिलते हैं। कई स्टार्स ने दूसरी शादी भी की है। लेकिन इन सब से अलग एक मामला साउथ फिल्म इंडस्ट्री में देखने को मिला था। एक्टर टी दर्शन (T Darshan) के साथ अफेयर होने पर एक्ट्रेस निकिता ठुकराल (Nikita Thukral) को तीन साल के लिए फिल्म इंडस्ट्री से बैन कर दिया गया था। असल में दर्शन पहले से शादीशुदा थे और उनकी पत्नी विजयालक्ष्मी (Vijayalakshmi) ने अपने पति और निकिता पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। निकिता ने तो पुलिस केस तक कर दिया था। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
साउथ सहित बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती को लेकर छाई निकिता ठुकराल को एक बार फिल्मों में काम करने पर ही बैन लगा दिया गया था। ( ऐसा प्यार कहां: जब इस फेमस एक्ट्रेस ने ही कराई थी पति की दूसरी शादी )
-
निकिता पर ये बैन तब लगा था जब वह अपने करियर के टॉप पर थीं, लेकिन उनका नाम शादीशुदा एक्टर टी दर्शन से भी जुड़ा था। (यह भी पढ़ें: हिंदू लड़की से रचाई थी शादी, इन 5 मुस्लिम एक्टर्स ने पैदा की सिर्फ दो ही संतान )
इंडस्ट्री ने निकिता और दर्शन के अवैध संबंधों की खबर जब दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी ने निकिता को हुई तो उन्होंने न केवल अपने पति के खिलाफ भी घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया, बल्कि कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। (यह भी पढ़ें: शादीशुदा एक्टर से अफेयर ने बर्बाद कर दिया था करियर, प्रेग्नेंसी के बाद काम से होना पड़ा दूर ) -
विजया का आरोप था कि उनके पति उनके साथ मारपीट करते थे। इसी वजह से कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने निकिता पर 10 सितंबर, 2011 से 3 साल के लिए निकिता पर बैन लगा दिया था।(यह भी पढ़ें: जब राजेश खन्ना की पत्नी संग नहीं करना चाहता था कोई काम, सनी देओल ने बोल्ड सीन देकर मचा दिया था हंगामा )
-
हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया था। लेकिन निकिता का करियर बहुत तेजी से गिर गया था।(यह भी पढ़ें: इन 5 हिंदू एक्ट्रेसेज ने चुना था मुस्लिम पति, शादीशुदा जिंदगी नहीं रही सफल, हो गया तलाक )
