-
कपिल शर्मा टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कॉमेडियन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होस्ट अपने आने वाले सीजन के लिए प्रति एपिसोड कपिल शर्मा अब 50 लाख रुपये चार्ज करेंगे। ( बॉलीवुड बैकग्राउंड डांसर की कमाई सुनकर रह जाएंगे दंग, ये कोई ‘एक्स्ट्रा’ नहीं होते हैं प्रोफ़ेशनल )
-
बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर और इंडियन आइडल 12 की जज नेहा कक्कड़ टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 5 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
-
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और टीवी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के होस्ट एक एपिसोड के लिए 49 लाख रुपये चार्ज करते हैं।
-
शिल्पा शेट्टी ‘सुपर डांसर 4’ की जजों में से एक हैं। शिल्पा शेट्टी पूरे सीजन के लिए 14 करोड़ रुपयों की बड़ी रकम लेती हैं।(अरबपति सनी देओल जीते हैं किंग जैसी लाइफस्टाइल, लग्जरी कारों के शौकीन एक्टर की जानें कितनी है कमाई )
-
TV Highest Paid Star and Judge: टीवी इंडस्ट्री में रियलिटी शोज की धूम है। इंडियन आइडियल से लेकर बिग बॉस, डांस शो आदि में शामिल होने वाले स्टार्स की कमाई अब करोड़ों में पहुंच चुकी है। खासकर बात करें तो रियलिटी शो के जजों की कमाई फिल्मी कलाकारों इतनी पहुंच गई हैं। तो चलिए आपको आज टीवी इंडस्ट्री के हाईएस्ट-पेड सेलिब्रिटीज के बारे में बताएं।
-
टीवी इंडस्ट्री के हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला की लोकप्रियता सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा बनने के बाद बढ़ी। हालांकि उन्हें हर हफ्ते इस शो के लिए 9 लाख रुपये की बड़ी रशु मिलती थी। इसके अलावा वो सीजन के विनर भी रहे थे और उन्हें 40 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली थी।(मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा को सीरियल अनुपमा में मिलती है बेहद कम फीस, जानिए पूरी स्टार कास्ट की कमाई )