-
Shweta Tiwari-Abhinav Kohli, Dimpy Ganguly-Rahul Mahajan, Delnaaz Irani-Rajeev Paul, Daljit Kaur-Shaleen Bhanot, Neha Kakkar-Himansh Kohli, Karan Mehta-Nisha Rawal: बॉलीवुड-टेलीवुड में दोनों ही इंडस्ट्री में प्यार और ब्रेकअप की खबरें हमेशा आती रहती हैं, लेकिन कुछ ब्रेकअप दिल को झकझोड़ देने वाले होते हैं। ऐसे कई सेलेब्रिटीज हैं जिन्होंने बड़े ही अरमानों से अपने घर बसाए थे, लेकिन इन अरमानों का ऐसा गला घुंटा कि उनकी जिंदगी तबाह हो गई। किसी को शादी तो किसी को लिव इन रिलेशनशिप में अपने पार्टनर से गहरे जख्म मिले थे। आइए कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताएं जिनकी जिंदगी में ब्रेकअप के बाद भूचाल सा आ गया।
-
इस लिस्ट में पहला नाम हाल में ही शामिल हुआ है निशा रावल का। निशा ने अपने पति एक्टर करण मेहता को उसके जुल्मों की सजा दी है। निशा ने करण पर घरेलू हिंसा और मार पीट का केस दर्ज किया है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akhilesh-yadav-stepmother-to-sunny-deol-and-chirag-paswan-mother-these-famous-ladies-did-love-marriage-with-married-divorced-males/1745995/ "> रीना पासवान से साधना गुप्ता तक, शादीशुदा मर्दों को दे बैठीं दिल, हमेशा चर्चा में रही इनकी शादी</a> )
-
इस लिस्ट में दूसरा नाम है श्वेता तिवारी का। पहली शादी राजा चौधरी से हुई और इसका अंत भी मारपीट के बाद हुआ था और दूसरी शादी अभिनव कोहली से भी इसी कारण खत्म हो गई। दोनों ही शादियों में अभिनेत्री को बेहद कष्ट उठाने पड़े थे। दोनों ही शादियों से श्वेता को दो बच्चे हैं। इस शादी का अंत भी पुलिस केस के बाद ही हुआ।
-
सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का ब्रेकअप मानिसक स्तर पर दर्दनाक रहा था। नेहा, हिमाशं से अलग होकर डिप्रेशन में चली गई थीं। हाल यह था कि दुख भरे गाने या ब्रकअप का जिक्र होते ही नेहा रियलिटी शो में भी अपने जख्म को छुपा नहीं पाती थीं। उनकी आंखें भर आती थीं। ब्रेकअप के बाद दोनों तो पहले चुप रहे, लेकिन बाद में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल ही गया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-hema-malini-zeenat-aman-soni-razdan-and-these-actresses-have-also-become-second-wife/1737761/ "> एक्ट्रेसेस जो बन गईं दूसरी पत्नी, लेकिन नहीं लेने दिया था पति को पहली पत्नी से तलाक </a> )
-
डेलनाज और राजीव पॉल 14 साल तक एक-दूसरे के साथ रहे, लेकिन जब ये अलग हुए तो पता चला कि ये अपना रिश्ता जबरदस्ती खींच रहे थे। शादी में तनाव और लड़ाई ने जगह बना ली थी। अलग होने के बाद भी दोनों ने कई बार एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाई थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/malaika-arora-hrithik-roshan-saif-ali-khan-and-these-stra-love-marriage-also-ended-after-controversy-and-divorce/1734014/ "> विवाद और तलाक के बाद खत्म हुई थी इन 5 फेमस बॉलीवुड स्टार्स की लव मैरिज </a> )
-
टीवी एक्ट्रेस दलतीज कौर ने भी अपने पति और एक्टर शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। दलजीत ने पति को सबक सिखाने के लिए पुलिस में कंप्लेंट दर्ज की थी।
-
डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन ने रियलिटी शो में राहुल दुलहनिया ले जाएंगे में एक दूसरे को पसंद कर शादी की थी। लेकिन ये शादी मारपीट और तमाम आरोपों पर आ कर खत्म हुई थी। डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। (All Photos: Social Media)
