-
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू सिंह (Neetu Singh) की जोड़ी पर्दे पर सुपरहिट थी। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के पैरेंट्स ने कई फिल्में साथ में की थीं और साथ काम करते हुए ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। ऋषि कपूर और नीतू सिंह अपने प्यार को नेक्स्ट लेवल पर ले गए और शादी कर ली थी। शादी के कई साल तक दोनों की जिंदगी बेहद खुशनुमा थी, लेकिन नीतू सिंह के प्रेग्नेंसी (pregnancy) के समय हालात बदल गए थे। प्रेग्नेंसी में नीतू सिंह ने जबरदस्त मानसिक तनाव झेला था और इस बात का अहसास बहुत बाद में ऋषि कपूर को हुआ था। कपल की शादीशुदा जिंदगी उस दौरान बेहद नाजुक दौर से गुजर रही थी, लेकिन नीतू ने हार नहीं मानी थी।
-
ऋषि कपूर बॉलीवुड में रोमांटिक हीरो के रूप में पहचान बनाए थे। ऋषि कपूर ने कई इंटरव्यू में यह बात स्वीकार की थी कि उनके लिए फिल्मों में कुछ काम ही नहीं होता था।( ‘अग्रेसिव और नाराज होकर इंटरव्यू लेने वाले को पीट भी दूंगा’- जब ऋषि कपूर ने कह दी थी ये बात )
-
ऋषि कपूर कहते थे कि पेड़ के आगे-पीछे नाचने के सिवाए उन दिनों फिल्मों में उनका कोई रोल नहीं होता था। असली एक्टिंग तो उन्होंने 60 की उम्र के बाद से करना शुरू किया था।
-
फिल्म बॉबी से ऋषि कपूर ने डेब्यू किया और उसके बाद उनका स्टारडम का दौर शुरू हो गया था। लेकिन साल 1980 में उनका स्टारडम गिरने लगा था। यही वह समय था जब नीतू सिंह प्रेग्नेंट थीं।( ऋषि कपूर ने जब माधुरी दीक्षित और रेखा से सोशल मीडिया पर मांगी थी माफी, एक्टर को था इस बात का अफसोस )
-
फिल्मों में नाकामी का दौर ऋषि कपूर के लिए निराशा और हताशा लेकर आया था और इस हताशा में उन्होंने अपनी नाकामी के लिए नीतू सिंह को ज़िम्मेदार मानना शुरू कर दिया था।( करिश्मा कपूर की राह में जब चाचा ऋषि कपूर बन गए थे रोड़ा, रह गई एक ख्वाहिश अधूरी )
-
प्रेग्नेंसी में नीतू पति ऋषि के इल्जामों से आहत थीं और मानसिक तनाव से गुजर रही थीं। नीतू उस स्थिति में ऋषि कपूर की हताशा झेलती थीं। ( चार शादियां करके भी तन्हा रह गई ऋषि कपूर की ये एक्ट्रेस, सिंगर से लेकर एक्टर तक से रहा था संबंध )
-
ऋषि कपूर ने अपनी किताब खुल्लम-खुल्ला में अपनी पत्नी नीतू के इस दर्द का जिक्र किया था और बताया था कि उन्हें देर से ही सही लेकिन इस बात का अहसास हो गया था कि नीतू सिंह ने वो समय कैसे काटा होगा।
-
(All Photos: Social Medai)