-
Neetu Chandra Marriage Offer: एक्ट्रेस नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म ‘गरम मसाला’ (Garam Masala) से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘ट्रैफिक सिग्नल’ (Traffic Signal), ‘वन टू थ्री’ (One Two Three) और ‘ओय लकी लकी ओय’ (Oye Lucky Lucky Oye) जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
-
अब नीतू चंद्रा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके पास न तो कोई काम है, न ही पैसा। साथ ही उन्होंने खुद को मिले शादी के ऑफर के बारे में भी बताया है।
-
नीतू ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने अब तक 13 नेशनल अवॉर्ड विनर कलाकारों के साथ काम किया है।
-
इसके बाद भी आज उनके पास कोई काम नहीं है। साथ ही पैसे की भी बेहद तंगी है जिसकी वजह से घर चलाने में भी परेशानी हो रही है। (यह भी पढ़ें: एक दशक की पहचान के बाद विद्युत जामवाल और नंदिता मेहतानी को हुआ था प्यार, अब शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में कपल)
-
साथ ही नीतू ने बताया कि एक बार एक नामी बिजनेसमैन ने उन्हें शादी का ऑफर दिया था और कहा था कि वह हर महीने उन्हें 25 लाख रुपये देगा।
-
नीतू ने कहा कि वह बिजनेसमैन मुझे सैलरीड वाइफ बनाना चाहता था लेकिन मैंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। (यह भी पढ़ें: भगवान के कहने पर भी करण सिंह ग्रोवर से शादी नहीं टालना चाहती थीं जेनिफर विंगेट, एक्ट्रेस ने बयां की अपनी दीवानगी)
-
बता दें कि गरम मसाला जैसी फिल्म में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम संग काम करने वाली एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने अब तक शादी नहीं की है। (Photos: Neetu Chandra Instagram)