-

Naveen Nischal-Geetanjali Nischal, Nawazuddin Siddiqui-Alia Siddiqui, Sanjay Khan-Zeenat Aman, Ompuri-Nandita Puri : बॉलीवुड हो या टेलीविजन जगत, हर जगह हीरो की छवि हमेशा साफ-सुथरी ही दिखाई जाती है, लेकिन असल जिंदगी में कुछ और ही होता है। पर्दे पर अपनी उसूलों और मर्यादाओं का पालन करने वाले कुछ स्टार ऐसे हैं, जिनकी पत्नियों ने ही उन पर कई गंभीर इल्जाम लगाए थे। इसमें से ज्यादातद मामले घरेलू हिंसा के रहे हैं। मारपीट, नीचा दिखाने और आपसी मतभेद के झगड़े घर से बाहर तक निकल आए और उनका अंत तलाक या सुसाइड पर खत्म हुआ। तो चलिए आज कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताएं, जिन पर उनकी पत्नियां ही आरोप लगा चुकी हैं।
-
ओमपुरी और नंदिता पुरी के बीच दूरियां तब बढ़ीं जब नंदिता ने ओम पुरी पर लिखी किताब- 'अनलाइकली हीरो : द स्टोरी ऑफ ओम पुरी' 2009 में छपवाई थी। किताब में लिखी बातों से उनके जीवन में भूचाल सा आ गया था। ओम पूरी की नंदिता दूसरी पत्नी थीं। नंदिता ने भी ओमपुरी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और मामला पुलिस तक पहुंच गया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/these-7-actresses-including-kalki-koechlin-neena-gupta-mahi-gill-became-mother-while-in-relationship/1719819/"> लिव-इन मे रहते हुए बन गई थीं ये एक्ट्रेसेस मां, कोई हो गया अलग तो किसी ने नहीं की शादी</a> )
-
नवाजुद्दीन सिद्दकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच भी विवाद चल रहा है। आलिया ने नवाज शारीरिक और मानसिक टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। साथ ही आलिया ने कहा था कि नवाज अपने दोस्तों के सामने उनकी बेइज्जती करते हैं। आलिया ने कहा था कि नवाज ने कभी उन्हें वो इज्जत नहीं दी जो एक पत्नी को मिलती है।
-
शालीन भनोट पर उनकी पत्नी दलजीत कौर ने भी घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना और हेरेसमेंट का आरोप लगाया था। अब इस कपल का तलाक हो चुका है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/bollywood-star-unique-fans-love-gifts-exploits-and-sacrifices/1689885/"> बॉलीवुड स्टार के अनोखे फैंस: किसी ने दे दी थी जान, तो कोई कर बैठा था भूख हड़ताल</a> )
-
जीनत अमान ने अपने पूर्व पति संजय दत्त पर मारपीट का आरोप लगाया था। संजय, जीनत साल 1978 में जैसलमेर में शादी की थी। ये शादी एक साल भी नहीं चल पाई। जीनत एक इंटरव्यू में संजय पर आरोप लगाया था कि संजय ने उन्हें एक फाइव स्टार होटल में पहली पत्नी के सामने ही बहुत मारा था। हालांकि, इन सभी आरोपों को संजय ने गलत बताया था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-mp-manoj-tiwari-close-friend-shweta-tiwari-was-beaten-by-her-husband-actress-take-divorce-after-fail-marriage/1726992/ "> बेटी के सामने ही पीटता था पति, दोनों शादियों में श्वेता तिवारी को मिला दर्द, दोनों से ले लिया तलाक </a> )
-
बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो रह चुके नवीन निश्चल पर उनकी दूसरी पत्नी गीतांजलि ने मारपीट का आरोप लगाया था। नवीन की पहली शादी शेखर कपूर की बहन नीलू से हुई थी लेकिन आपसी मतभेद के कारण इनका तलाक हो गया था। गीतांजलि शादी के करीब 10 साल बाद गीतांजलि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गीतांजलि ने सुसाइड नोट में नवीन और उनके भाई प्रवीन पर बुरा बर्ताव और शराब पीकर मारपीट का आरोप लगाया था। नवीन लंबे समय तक जेल में भी रहे लेकिन बाद में उन्हें बेल मिल गई थी। नवीन की भी अब मौत हो चुकी है। (All Photos: Social Media)