-
आयुर्वेद में सदियों से जड़ी-बूटियों और पौधों का उपयोग औषधियों के रूप में किया जाता रहा है। ये पौधे न केवल बीमारियों को ठीक करने में मदद करते हैं, बल्कि इनका नियमित सेवन लाइफस्टाइल से जुड़ी कई समस्याओं को भी दूर करता है। आज की हेक्टिक लाइफस्टाइल में हम तेजी से बदलती बीमारियों का सामना कर रहे हैं, और आयुर्वेद इन समस्याओं का नेचुरल और इफेक्टिव सॉल्यूशन प्रदान करता है। यहां हम आपको 10 ऐसे आयुर्वेदिक पौधों के बारे में बता रहे हैं, जो कई बीमारियों का इलाज करते हैं और सेहत को बेहतर बनाते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
एलोवेरा
एलोवेरा का जूस डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए बेहद कारगर माना जाता है। यह कॉन्स्टिपेशन (कब्ज) की समस्या को दूर करता है और पाचन को मजबूत बनाता है। एलोवेरा डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है। इसके अलावा, यह स्किन और बालों की खूबसूरती बढ़ाने में भी मददगार होता है। (Photo Source: Pexels) -
अश्वगंधा
अश्वगंधा का उपयोग इम्यूनिटी बढ़ाने और हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए किया जाता है। यह स्ट्रेस और एंग्जायटी को कम करने में भी कारगर है। इसका नियमित सेवन मसल्स पावर बढ़ाता है और शरीर को ताजगी प्रदान करता है। (Photo Source: Freepik) -
बरगद
बरगद का पेड़ आयुर्वेद में डिप्रेशन और ज्वाइंट पेन (जोड़ों के दर्द) को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसका सेवन इम्यूनिटी को बूस्ट करता है और मानसिक तनाव को कम करता है। (Photo Source: Pexels) -
गिलोय
गिलोय आयुर्वेद में महत्वपूर्ण औषधि मानी जाती है। यह इम्यूनिटी को मजबूत करने के साथ ही डाइजेस्टिव सिस्टम को भी बेहतर बनाती है। गिलोय का सेवन एनीमिया, स्किन एलर्जी, और बुखार को दूर करने में भी फायदेमंद है। यह शरीर को डिटॉक्स करता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है। (Photo Source: Freepik) -
बेल
बेल के फल का सेवन करने से गैस और कब्ज की समस्या दूर होती है। यह कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है और खून को साफ करता है। बेल का फल शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद करता है, खासकर कैंसर जैसी घातक बीमारियों से। (Photo Source: Freepik) -
सदाबहार
सदाबहार का पौधा डायबिटीज और हार्ट संबंधित समस्याओं में बहुत फायदेमंद है। इसके फूल और पत्ते ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। इसके कैंसररोधी गुण भी पाए जाते हैं, जो शरीर को गंभीर बीमारियों से बचाने में सहायक होते हैं। (Photo Source: Pexels) -
नीम
नीम के औषधीय गुण आयुर्वेद में काफी प्रसिद्ध हैं। यह शुगर को कंट्रोल करने, मलेरिया के इलाज और अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों में राहत दिलाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, नीम खून को साफ करता है और स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करता है। (Photo Source: Pexels) -
पीपल
पीपल का पेड़ सांस संबंधी समस्याओं और दांतों की बीमारियों में बहुत प्रभावी है। यह स्किन के लिए भी फायदेमंद है और गैस-कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करता है। पीपल के पेड़ का नियमित उपयोग शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाए रखता है। (Photo Source: Pexels) -
गुड़हल
गुड़हल का पौधा हाई ब्लड प्रेशर (BP) और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसका फूल पेट दर्द और सूजन को कम करने में भी उपयोगी है। गुड़हल का सेवन घावों को जल्दी ठीक करने में भी सहायता करता है। (Photo Source: Pexels) -
तुलसी
तुलसी को आयुर्वेद में एक प्रमुख औषधि माना जाता है। यह सर्दी-जुकाम और सिरदर्द जैसी सामान्य समस्याओं के लिए रामबाण इलाज है। इसके सेवन से दिमाग तेज होता है और पाचन भी बेहतर होता है। इसके अलावा, तुलसी इनडायजेशन (अपच) को दूर करने में भी मदद करती है। (Photo Source: Freepik)
(यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी है ब्लैक कॉफी, अल्जाइमर समेत इन 7 बीमारियों के खतरे से करे बचाव)