-
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की इमेज हमेशा से एक गंभीर हीरो वाली रही हैं। आर्ट मूवी के बाद नसीर कमर्शियल फिल्मों में भी लंब समय तक गंभीर किस्म के रोल ही करते रहे हैं, लेकिन पिछले कई सालों से वह ऐसे रोल करने लगे हैं कि उनकी इमेज बोल्ड एक्टर की बनती जा रही है। 60 की उम्र से ही उन्होंने कई फिल्मों में बेहद बोल्ड सीन देने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में ‘बेगम जान’ में नसीर ने खुद से 42 साल छोटी एक्ट्रेस मिष्टी चक्रवर्ती (Mishti Chakraborty) के साथ इंटीमेट सीन शूट कर बोल्डनेस की सारी हदे पार कर दीं।
-
फिल्म ‘बेगम जान’ में नसीर खुद से आधी उम्र की हीरोइन मिष्टी (29) के साथ रोमांस करते दिखे थे। रियल लाइफ में मिष्ठी से वह 42 साल बड़े हैं। ( 14 साल बड़े तो कभी 9 साल छोटे एक्टर संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, इंटीमेट सीन से नाराज जया बच्चन ने किया था कुछ ऐसा )
-
मजबूरी में शबनम को उम्रदराज राजा (नसीरुद्दीन शाह) के साथ इंटीमेट होना पड़ता है।(बोल्ड और इंटीमेट सीन देखकर जब धर्मेंद्र रह गए थे शॉक्ड, बॉबी देओल ने भाई सनी देओल को भी छोड़ दिया था पीछे )
-
हालांकि, मिष्टी का ये इंटीमेट सीन कई बार दिखा था, लेकिन नसीर के साथ इतनी छोटी लड़की का इंटीमेट सीन बेहद सेंसेशनल बन गया।
-
बता दें कि नसीर ने द डर्टी पिक्चर में 29 साल छोटी विद्या के साथ और डेढ़ इश्किया में माधुरी दीक्षित के साथ भी बोल्ड सीन पहले शूट किया है। ये सारी एक्ट्रेस नसीर से काफी छोटी थीं।(बोल्ड और इंटीमेट सीन का इन एक्ट्रेसेस ने सीरियल्स में दिया था ऐसा तड़का की देखकर लोग रहे गए हैरान )

