-
‘द कपिल शर्मा” शो में चंदू चायवाले वाले की एंट्री होते ही लोगों की तालियां बजने लगती हैं। शो में सुमोना का दीवाना चंदू उसे मनाने के लिए जाने ही कितने जतन करता है, लेकिन असल जिंदगी में चंदू किसी और का ही दीवाना है। चंदू चायवाला यानी चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) मैरिड हैं और वे किसी और के नहीं बल्कि अपनी पत्नी नंदिनी खन्ना (Nandini Khanna) के दीवाने हैं। असल में नंदिनी खुद को लाइमलाइट से दूर रखती हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। शो में 'चंदू चायवाले' एलिजिबल बैचलर खुद को बताते हैं, लेकिन उनकी वाइफ के साथ उनकी केमेस्ट्री बहुत खास है। तो चलिए आज आपको चंदू की रियल वाइफ से मिलवाएं और उनकी फैमिली के बारे में बताएं।
-
कॉमेडी नाइट विद कपिल' और अब द कपिल शर्मा शो में चंदू का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर असल जिंदगी में शादीशुदा हैं।
-
कॉमेडियन चंदन प्रभाकर अमृतसर के भल्ला कॉलोनी छेहारटा के रहने वाले हैं। चंदन ने इंजीनियरिंग करने के बाद लुधियाना में तीन साल नौकरी भी की थी, लेकिन एक्टिंग का चस्का लगते ही उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी।
-
चंदन को 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' में राजू और इसके बाद द कपिल शर्मा शो में चंदू चायवाले का किरदार से वह घर-घर पहचाने जाने लगे हैं।
-
चंदन ने 2015 में नंदिनी खन्ना से शादी की थी। नंदिनी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।
-
नंदिनी बेहद खूबसूतर हैं और उनकी खूबसूरती बॉलीवुड डीवाज को टक्कर देती हैं।
-
चंदन और नंदिनी की एक बेटी भी है। 2017 में नंदिनी मां बनी थी और अभी वह बेटी की देखभाल करने में अपना समय बिताती हैं।
-
चंदन और उनकी पत्नी नंदिनी ने पेरेंट्स की पसंद से शादी की थी।
-
चंदन प्रभाकर कॉमेडियन ही नहीं हैं, बल्कि वह पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं।
-
'कॉमेडी नाइट विद कपिल' से पहले वह 'द ग्रेड इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में भी अपना टैलेंट दिखा चुके थे और शो के फर्स्ट रनर-अप भी थे।
-
चंदन को असली पहचान कपिल शर्मा के पॉपुलर शो से ही मिली है। चंदन खुद को फैमली मैन बताते हैं और उनका कहना है कि उनकी वाइफ उनके लिए लकी चार्म हैं।