-
बालिका वधू 2 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें आनंदी, जिगर और आनंद की पहली झलक देखने को मिल रही है। सीरियल 21 जुलाई 2008 से 31 जुलाई 2016 तक चला था। अब एक बार फिर से शो शुरू हो चुका है वह भी दस साल की लीप ईयर पर। इस शो में अविका गौर के बाद से दो एक्ट्रेसे और आनंदी का किरदार कर चुकी थीं। इस बार चौथी आनंदी के रूप में दर्शकों के सामने नायरा यानी शिवांगी आने वाली हैं।
-
पापुलर टीवी शो ये रिश्मा क्या कहलाता से शिवांगी की छुट्टी हो चुकी हैं। ऐसे में उनकी झोली में बालिका वुध का मेन करेक्टर आनंदी आ गिरा।
-
बता दें कि बालिका वधू की सबसे पहली आनंदी अविका गौर थीं, जिन्होंने बाल रूप में आनंदी का किरदार निभाया था।
-
आनंदी के बड़े किरदार के लिए प्रत्युषा बनर्जी को ये रोल मिला था। प्रत्युषा को लोगों ने आंनदी के रूप में पसंद भी खूब किया था।
-
प्रत्युषा ने अचानक सुसाइड कर लिया था और इसके बाद इस शो के लिए आनंदी की नई तलाश शुरू हो गई थी।
-
तीसरी आनंदी के रूप में दर्शकों के सामने तोरल रासपुत्रा आई थीं।
-
अब बालिका वधु-2 में आनंदी का किरदार शिवांगी जोशी करने जा रही है। मेकर्स न प्रोमो भी जारी कर दिए हैं। Photos: Social Media