-
Muslim Actresses Boldness: बॉलीवुड ही नहीं टीवी की भी कई ऐसे मुस्लिम एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने पर्दे पर इतने बोल्ड सीन दिए कि देखने वाले हैरान रह गए। इन एक्ट्रेसेस की बोल्डनेस को देखकर इन्हें खूब ट्रोल भी किया गया, लेकिन इन्होंने अपने रोल को सीन की मांग बता कर किनारा कर लिया। तो चलिए जानें कि न्यूड सीन से लेकर लिपलॉक करने वाली ये मुस्लिम एक्ट्रेसेस कौन रही हैं।
-
जीनत अमान ने फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में न्यूड सीन दिया था। जीनत अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन जिस वक्त उन्होंने ये सीन शूट किया उस समय अंग प्रदर्शन करना बहुत बड़ी बात होती थी।( 13 साल छोटी इस एक्ट्रेस संग भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने किया था स्वीमिंग पूल में लिपलॉक, सेंसेशनल बन गया था बोल्ड सीन )
-
मंदाकिनी ने अपनी पहली फिल्म राम तेरी गंगा मैली में न्यूड सीन दिया था। मंदाकिनी का असली नाम यास्मीन था और फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था।
-
शाबाना आजमी अपनी सीरियस एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, लेकिन फिल्म फायर में उन्होंने नंदिता दास के साथ लेस्बियन किसिंग सीन शूट किए थे। ये पूरी फिल्म ही एक समय विवाद में घिर गई थी।( अनिल कपूर की फिल्म में ही सोनम कपूर ने दिया था जबरदस्त बोल्ड सीन, आयुष्मान खुराना संग किया था लिपलॉक )
-
ये मेरी लाइफ है’ फेम पूजा मेहता यानी शमा सिकंदर ने वेब सीरीज माया में टाइटल रोल किया था। ‘माया’ को ’50 शेड्स ऑफ ग्रे’ का ‘देसी वर्जन’ भी कहा जाता है क्योंकि यह बीडीएसएम थीम पर आधारित थी। इसमें शमा की बोल्डनेस देखने लायक थी।( 31 साल बड़े नसीरुद्दीन शाह संग बोल्ड सीन देकर मचाया था इस एक्ट्रेस ने बवाल, कभी मनहूस बता 12 फिल्मों से गया था निकाला )
-
एक हसीना थी एक्ट्रेस संजीदा शेख ने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज गहराइयां में हॉट बेड सीन्स भी दिए थे। जबकि कभी टीवी पर उन्हें कभी हॉट लुक या सीन में नहीं देखा गया था। (All Photos: Social Media)
