-
सलमा आगा भले ही फिल्मों में बहुत समय तक काम नहीं की, लेकिन अपनी पहली ही फिल्म में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के साथ बेस्ट सिंगर का भी फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। सलमा के नाना और मां दोनों ही बॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेस रहे थे। इतना ही नहीं कपूर खानदान से भी सलमा की रिश्तेदारी रही है।
-
सलमा आगा राज कपूर की मौसेरी बहन रही हैं। राज कपूर के पिता पृथ्वी राज कपूर की मां और सलमा आगा के नाना सगे-भाई बहन थे।
-
सलमा आगा ने बीबीसी से बातचीत में बताया था कि उनकी चौथी पीढ़ी बॉलीवुड में आ चुकी है।
-
30 के दशक में जो सबसे पहली हीर रांझा फ़िल्म बनी थी, उसमें सलमा के नाना जुगल किशोर मेहरा ने रांझा और नानी ने हीर का किरदार निभाया था। उनके नाना पृथ्वी राजकपूर के मामा थे।
-
सलमा की मां फ़िल्म ‘शाहजहां’ की एक्ट्रेस थी। ‘जब दिल ही टूट गया तो जी के क्या करेंगे’ जैसा मशहूर गाना था।
-
सलमा की बेटी भी फिल्म ‘औरंगज़ेब’ में काम किया कर चुकी है।
-
सलमा की मां अमृतसर में पैदा हुई थीं और उनके पिता ईरानी मूल के थे। सलमा का बचपन भारत में ही गुज़रा और पढ़ाई लंदन में हुई थी।
-
उन्होंने बताया था कि उनके नाना, पिता और मां के पास ब्रिटिश पासपोर्ट था और उनके बच्चे भी ब्रिटेन में ही पैदा हुए, लेकिन वह मूल रूप से भारत से जुड़ी हैं।
-
बीजेपी नेता राजनाथ सिंह के सहयोग से सलमा को ओसीआई कार्ड भी मिल चुका है और अब उन्हें भारत आने के लिए वीजा की जरूरत भी नहीं होगी।
-
फ़िल्म ‘निकाह’ के दिनों को याद करते हुए सलमा ने बताया कि दिल के अरमां आंसुओं में बह गए गीत के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड मिला था।
-
अब सलमा आगा के परिवार की चौथी पीढ़ी भी फिल्मों में आ चुकी है। Photos: Social Media
