-
बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो रहे धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ कई एक्ट्रेसेस की जोड़ी जमी थी, लेकिन अगर बात बुढापे में आकर रोमांस की करें तो एक मुस्लिम एक्ट्रेस ऐसी है, जिसके साथ उनका किसिंग सीन लोग आज भी नहीं भूल पाते। लाइफ इन मेट्रो में धमेंद्र ने 72 साल की एज में 50 साल की एक्ट्रेस नफीसा अली (Nafisa Ali) को किस किया था। नफीसा अपने जमाने की बेहद बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रही हैं, लेकिन उनकी लाइफ में शादी के बाद बहुत मुश्किलें आई थीं। हिंदू से शादी करने के बाद उनके ससुराल वालों ने शादी के दिन ही ससुराल से बाहर कर दिया था।
-
80-90 दश्क की फेमस एक्ट्रेस नफीसा अली अपनी प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों को लेकर चर्चा में रही है। ( इस हिंदू एक्ट्रेस से मुस्लिम डायरेक्टर ने एक नहीं, 4 बार की थी शादी, वजह जान रह जाएंगे हैरान )
-
नफीसा ने सेना के अधिकारी रहे रविंदर सिंह सोढ़ी से शादी की थी और शादी के बाद दोनों जब ससुराल पहुंचे तो सास ने दरवाजे से ही वापस लौटा दिया था। (यह भी पढ़ें: घर तोड़ने और पति छीनने तक के लगे आरोप, दूसरी पत्नी बनकर बेहद खुश हैं ये 5 एक्ट्रेसेज )
-
नफीसा एक मुस्लिम परिवार से थीं और रविंदर सिख परिवार से। शादी के लिए दोनों ही जानते थे की कोई तैयार नहीं होगा इसलिए दोनों कोर्ट मैरिज की थी। ( मुस्लिम से शादी करने वाली इस एक्ट्रेस ने धर्म परिवर्तन पर था कहा- मुझे इस्लाम कबूल करने की जरूरत नहीं )
-
दोनों की शादी तो हो गई लेकिन इसके बाद नफीसा की मुश्किलें काफी बढ़ गई। शादी के बाद नफीसा जब अपने ससुराल गई तो उनकी सास ने उन्हें घर के अंदर आने नहीं दिया। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रातभर रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, परेशान हो गई थीं सनी देओल की मां )
-
ससुराल से बेदखल नफीसा को जब उनके पति रविंदर के दोस्त के घर पनाह मिली थी। नफीसा काफी दिनों तक उसी गांव में दोस्त के यहां रहीं, लेकिन बाद में रविंदर की मां और बड़े भाई ने उन्हें स्वीकार कर लिया और उन्हें अपने घर ले आए थे।( शादीशुदा मर्द संग घर बसा कर बर्बाद हो गई थी अमिताभ बच्चन की इस मुस्लिम एक्ट्रेस की जिंदगी, सालभर में खत्म हुई थी पहली शादी )
-
नफीसा और रविंदर की दोबारा पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी करवाई गई। शादी के सालों बाद नफीसा की सास जब बीमार हुई तो नफीसा ने उनकी खूब सेवा की थी। बाद में नफीसा गोवा अपने तीन बच्चों और पति के साथ शिफ्ट हो गई थीं। (यह भी पढ़ें: बॉबी का बोल्ड सीन देख शॉक्ड थे धर्मेंद्र, तकिये संग प्रैक्टिस करती थीं 25 साल छोटी एक्ट्रेस )
-
(All Photos: Social Media)