-

बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थीं। मुमताज (Mumtaz) के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी खूब पंसद की गई थी और असल जिंदगी में भी मुमताज उनकी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थीं। राजेश खन्ना जब कैंसर से अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहे थे तब मुमताज उनसे मिलने गई थीं। मुमताज काका की हालत देख बहुत मायूस हो गईं थी। जबकि काका, मुमताज को देखकर खुशी के मारे रो पड़े थे। काका के अंतिम दिनों के बारे में मुमताज ने एक इंटरव्यू में बहुत सी बातें बताई थीं।
-
राजेश खन्ना के मैनेजर रहे भूपेश ने बताया था कि राजेश खन्ना को अपनी मौत के 15 दिन पहले अहसास हो गया था कि वह अब नहीं बच पाएंगे।
भूपेश ने इटाइम्स को इंटरव्यू में बताया था कि मुमताज राजेश खन्ना की फेवरिट हिरोइन थीं और राजेश के निधन के पहले वह उनसे मिलने भी आई थीं। -
भूपेश ने बताया कि राजेश खन्ना ने मरने से कुछ महीने पहले लोगों से बात करना बंद कर दिया था। वह चुपचाप बैठे रहते थे, लेकिन मुमताज के आने पर वह बात करने लगे।
-
राजेश खन्ना ने मुमताज से कहा था कि उन्हें 'शोले' में बसंती का रोल करना चाहिए था। राजेश ने मुमताज से कहा था कि उन्हें देखकर वह अच्छा महसूस करते हैं।
-
मुमताज ने बीबीसी को बताया था कि राजेश खन्ना को शराब ने बहुत नुक़सान पहुंचाया था। आख़िरी दिनों में राजेश बेहद कमज़ोर हो गए थे और इस कारण उन्हें कई बार फ्रैक्चर हो गया था।
-
मुमताज ने बताया था कि राजेश बेहद ग़मगीन रहने लगे थे और सोते ही नहीं थे। वह कहते थे कि कोई दूसरे ग्रह से आएगा और उन्हें ले जाएगा।
-
मुमताज ने बताया था कि राजेश को मौत का डर सताने लगा था। बार-बार कहते थे कि वह 70 साल से ज़्यादा नहीं जी पाएंगे और वे उसके पहले ही चले गए।
-
18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना की मौत हो गई थी। हॉस्पिटल में मुमताज से राजेश खन्ना ने कहा था कि वह हॉस्पिटल में नहीं मरना चाहते। उनकी अंतिम इच्छा थी कि वह अपनी आखिरी सांस अपने बंगले आशीर्वाद में लें।
-
बता दें कि हमेशा मुस्कराने वाले राजेश खन्ना अपने अंतिम दिनों में केवल बीमारी ही नहीं अकेलेपन से भी जूझ रहे थे।
-
मुमताज के प्रति राजेश के लगाव को देखकर एक बार डिंपल कपाड़िया ने एक इंटरव्यू में ये भी कह दिया था कि काका को मुमताज से ही शादी कर लेनी चाहिए थी।(All Photos: Social Media)