-
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ (Amitabh Bachchan) बच्चने के पास आज एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं,लेकिन एक समय उनका दिल मर्सिडीज पर ही अटका हुआ था। उस जमाने में बॉलीवुड के बहुत कम स्टार के पास मर्सिडीज कार हुआ करती थी। बिग बी के मन में मर्सिडीज चलाने की ललक एक मशहूर एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) को पता चल गई थी। फिर क्या था, अमिताभ के मन की ये इच्छा पूरी करने के लिए मुमताज ने एक खूबसूरत सी चाल चली थी। क्या थी ये चाल,आइए आपको बताएं।
-
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को लग्जरी कारों के कलेक्शन का शौक भी है और कार चालने की दीवानगी भी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/surprising-incident-happened-on-amitabh-bachchan-recruitment-in-icu-jaya-bachchan-revealed/1731616/"> अमिताभ बच्चन के आईसीयू में रहने पर हुई थी आश्चर्यजनक घटना, जया बच्चन ने किया था खुलासा</a> )
-
बिग बी के घर में रॉयल रॉयस से लेकर मर्सिडीज तक करीब 24 से ज्यादा कारें मौजूद है, लेकिन एक समय उनके पास मारुति-800 कार ही हुआ करती थी।
-
अपनी शुरुआती दिनों में इसी कार से वह शूट के लिए जाया करते थे, लेकिन जब वह अपनी को-स्टार मुमताज की मर्सिडीज देखते थे तो वह उसे चलाने के लिए बेचैन हो जाते थे, लेकिन ये बात कभी उन्होंने एक्ट्रेस से कही नहीं।
-
मुमताज ही वो एक्ट्रेस थी जो अमिताभ के मन की बात जान गई थीं और उनके पास खुद की उस समय मर्सिडीज कार हुआ करती थीं। अमिताभ और महमूद अच्छे दोस्त थे और मुमताज महमूद की बहन थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/abhishek-bachchan-had-broken-the-illusion-of-being-a-star-after-seeing-amitabh-bachchan/1731121/"> अमिताभ बच्चन को देखते ही जब अभिषेक बच्चन का उतर गया था स्टार होने का नशा</a> )
-
इस कारण मुमताज और अमिताभ में अच्छी बनती थी। साल 2012 में बॉलीवुड के फेमस सिंगर रहे मोहम्मद रफी की बायोग्राफी बुक 'माई अब्बा' के लॉन्च के दौरान अमिताभ बच्चन ने ये किस्सा सुनाया था।
-
अमिताभ ने बताया कि एक दिन जब वह शूट कर के बाहर आए तो देखा उनकी कार नहीं थी, जबकि मुमताज की मर्सिडीज वहां खड़ी थी। यूनिट के मेंबर ने उन्हें बताया कि मुमताज आपकी कार ले गईं और अपनी कार आपके लिए छोड़ गई हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-archana-puran-singh-was-pushed-into-the-pool-by-abhishek-bachchan-and-amitabh-bachchan-and-jaya-became-embarrassed/1706072/"> अभिषेक बच्चन ने जब पार्टी में अर्चना पूरन के साथ कर डाली थी एक हरकत, अमिताभ बच्चन और जया हो गए थे शर्मसार</a> )
-
बता दें कि अमिताभ बाद में जब अपनी मारुति कार लेने के गए तो मुमताज ने उसे देने से मना कर दिया और कहा कि अब से मर्सिडीज उनकी है। इस तरह एक्ट्रेस मुमताज ने अपनी मर्सिडीज कार बिग बी को गिफ्ट में दी थी और उपहार में मिली ये कार आज भी अमिताभ ने संभाल के रखी है। (All Phtos: Social Media)
