-

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के राजनैतिक रसूख को देखकर यह लग सकता है कि उनके बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने स्टूडेंट लाइफ में बहुत ऐश भरी जिंदगी जिए होंगे, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिलकुल नहीं था। मुलायम सिंह यादव ने न केवल अखिलेश को पढ़ाई के दौरान राजनैतिक परिवेश से दूर रखा था ,बल्कि अखिलेश भी अपने पिता के रसूख से दूर रहते थे। इतना ही नहीं, अखिलेश जब सिडनी (Sydney) पढ़ने गए थे तब अमर सिंह (Amar Singh) उनके साथ गए थे। अखिलेश पढ़ाई (Akhilesh Education) के दौरान बेहद तंगी में अपना खर्चा चलाते थे। जबकि उनके साथ उनके दोस्त जो सामान्य से परिवार से थे, वह ऐश की जिंदगी जीते थे। सिडनी में हुए हर खर्च का पिता मुलायम, अखिलेश से हिसाब लेते थे। तो चलिए आज आपको बताएं की सिडनी में पढ़ाई के दौरान अखिलेश ने किस तरह से तंग जिंदगी जी थी।
-
साल था 1996 में अखिलेश सिडनी एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए गए थे। अखिलेश के अंकल यानी अमर सिंह उनके साथ गए थे और उनकी सारी व्यवस्था कर वापस आ गए थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akhilesh-yadav-opened-the-secret-of-family-feud-with-mulayam-singh-yadav-shivpal-yadav/1724643/"> परिवार में मेरी वजह से नहीं, इस कारण हुआ था झगड़ा, अखिलेश यादव ने खुद ही खोल दिया था राज </a> )
-
अखिलेश यादव की जीवनी ‘विंड्स ऑफ चेंज’लिखने वाली पत्रकार सुनीता एरॉन ने अपनी किताब में बताया है कि अखिलेश जब सिडनी गए तो उनके पिता मुलायम सिंह यादव देश के रक्षा मंत्री थे।
-
सुनीता ने लिखा है कि अखिलेश एक मजबूत परिवार से आते थे, जहां पैसे-रुपये की कमी नहीं थी, लेकिन अखिलेश सिडनी में बहुत कम पैसों में अपने खर्च निकालते थे। इतना ही नहीं मुलायम उनके हर एक खर्च का हिसाब भी उनसे लेते थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-was-not-trusted-on-akhilesh-yadav-after-asking-janeshwar-mishra-took-the-decision-to-make-cm/1715514/ "> अखिलेश यादव पर नहीं था मुलायम सिंह यादव को भरोसा, इस नेता से पूछने के बाद लिया था सीएम बनाने का फैसला </a> )
-
अखिलेश के दोस्तों का एक हफ्ते का खर्च 120 डॉलर था। जबकि अखिलेश यादव को केवल 90 डॉलर में अपना खर्च निकालना होता था। वह खुद अपना खाना बनाते थे और कपड़े धुलते थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-gave-up-touching-feet-at-the-behest-of-janeshwar-mishra/1714869/ "> सबके पैर छू लिया करते थे अखिलेश यादव, पिता मुलायम सिंह के इस दोस्त के कहने पर बदली आदत </a> )
-
इतना ही नहीं तब भारत में भी मोबाइल फोन लांच हो चुका था और अखिलेश के दोस्तों के पास भी मोबाइल था, लेकिन अखिलेश के पास मोबाइल नहीं था। (All Photos: PTI and Indian Express)