-
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का अपने पिता मुलायम सिंह यादव Mulayam Singh Yadav) से ही नहीं, बल्कि चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) से भी मतभेद रहा है। हालांकि, मुलायम के परिवार का कोई भी सदस्य कभी भी अपने झगड़े पर खुलकर बात नहीं किया। सभी ने यही कहा कि झगड़ा परिवार में नहीं है, लेकिन शिवपाल यादव ने एक इंटरव्यू में अपने मन की दबी कुछ बातें अखिलेश के लिए सार्वजनिक मंच पर ही कह दी थीं। सब कुछ कहने के बाद भी शिवपाल यही कहते रहे कि चाचा-भतीजे में कोई झगड़ा नहीं है। तो चलिए बताएं कि चाचा शिवपाल ने भतीजे अखिलेश यादव के लिए अपने मन में दबी किस भड़ास को निकाला था।
-
अखिलेश यादव ने आपकी अदालत में बताया था कि सीएम रहते हुए वह बहुत से फैसले अपने पिता के कहने पर लेते हैं, लेकिन कुछ फैसले उनके भी होते हैं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-used-to-made-tehri-and-tea-journey-of-bhaiyaji-from-sainik-school-to-sydney/1726804/"> अखिलेश यादव आस्ट्रेलिया में खुद बनाते थे तहरी और चाय, सैनिक स्कूल से सिडनी का ऐसा था ‘भैयाजी’ का सफर</a> )
-
अखिलेश ने सीएम रहते हुए अपने चाचा शिवपाल के सभी विभाग उनसे छीन लिए थे, इसके बाद चाचा शिवपाल ने सपा के अध्यक्ष पद के साथ ही सभी पदों से इस्थिपा दे दिया था। इसके बाद ही मुलायम के परिवार के बीच का झगड़ा सड़क तक आ गया था।
-
शिवपाल यादव ने इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अखिलेश यादव को अनुभव की जरूरत है। पढ़ाया-लिखाया इस कारण ही जाता है कि इंसान समझादार बने।( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akhilesh-yadav-opened-the-secret-of-family-feud-with-mulayam-singh-yadav-shivpal-yadav/1724643/"> परिवार में मेरी वजह से नहीं, इस कारण हुआ था झगड़ा, अखिलेश यादव ने खुद ही खोल दिया था राज</a> )
-
शिवपाल यादव ने खुल कर कहा था कि अखिलेश पढ़े-लिखे हैं, उन्हें अकल से काम लेना चाहिए। यह बात शिवपाल ने तब कही थी जब अखिलेश ने अमर सिंह पर परिवार फूट डालने का आरोप लगाया था।
-
शिवपाल ने कहा कि अमर सिंह कभी उनके परिवार में फूट नहीं डाले। यदि उनके साथ कुछ बिचौलिए लोग हैं, तो अखिलेश के साथ भी बिचौलियों की कमी नहीं है। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-used-to-ask-akhilesh-yadav-for-the-expenses-incurred-in-sydney-the-days-were-spent-very-tightly/1725148/"> सिडनी में जब अखिलेश यादव को 90 डॉलर में ही निकालना पड़ता था खर्चा, मुलायम सिंह लेते थे पाई-पाई का हिसाब</a> )
-
बता दें कि अखिलेश ने कहा था कि वह परिवार में किसी भी बिचौलिए को अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि कोई बिचौलिया आया तो वह उसे उखाड़ फेकेंगे।(All Photos: PTI)
