-

सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहता है। कभी योगी सपा (SP) और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के पारिवारक कलह पर तंज कसते हैं तो कभी अखिलेश यादव योगी संयासी होने के दिखावे पर। कुल मिलाकर सपा और बीजेपी का ये वाक युद्ध उनके समर्थकों को कई बार पशेपेश में डाल देता है। समर्थकों को समझ नहीं आता कि ये राजनीति है या पारिवारकि विवाद। एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने योगी पर हमला करते हुए उनके संयासी होने पर भी तंज कस दिया था। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
पहले तो मुलायम सिंह के गांव सैफेई में ही अखिलेश का दाखिला कराया गया था, लेकिन राजनैतिक दुश्मनों के कारण अखिलेश को स्कूल से हटा कर घर पर उनकी शिक्षा का इंतजाम किया गया था। चाचा शिवपाल की पत्नी सरला ही अखिलेश को तीसरी कक्षा तक पढ़ाई थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-used-to-ask-akhilesh-yadav-for-the-expenses-incurred-in-sydney-the-days-were-spent-very-tightly/1725148/ "> सिडनी में जब अखिलेश यादव को 90 डॉलर में ही निकालना पड़ता था खर्चा, मुलायम सिंह लेते थे पाई-पाई का हिसाब </a> )
-
तीसरी कक्षा के बाद मुलायम सिंह के मित्र अवध किशोर बाजपेई की सलाह पर अखिलेश को पढ़ने के लिए ढोलपुर के सैनिक स्कूल भेज दिया गया था। बता दें कि सैनिक स्कूल में दाखिला कराने उनके चाचा शिवपाल ही गए थे और उनके पिता उनके स्कूल प्रवास के दौरान केवल दो बार उनसे मिलने आए थे।
-
मुलायम ने अखिलेश यादव को एक टेलीग्राम भेजा था, जिसमें लिखा था कि 'पढ़ने में मेहनत करो, काम आएगा। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-was-not-trusted-on-akhilesh-yadav-after-asking-janeshwar-mishra-took-the-decision-to-make-cm/1715514/ "> अखिलेश यादव पर नहीं था मुलायम सिंह यादव को भरोसा, इस नेता से पूछने के बाद लिया था सीएम बनाने का फैसला </a> )
-
सैनिक स्कूल में अखिलेश दूसरे लड़को की तरह अपने कपड़े खुद धोते थे और जूते भी खुद पॉलिश करते थे। रोज उन्हें कम से कम 8 किलोमीटर चलना होता था।
-
ढोलपुर से अखिलेश इंजीनयरिंग की पढ़ाई के लिए मैसूर गए थे और यहां उनका दाखिला मुलायम सिंह यादव के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा कराने गए थे। नृपेंद्र मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव रहे हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-appealed-to-mulayam-singh-yadav-to-learn-a-lesson-amar-singh-was-supported-by-rajesh-khanna-wife/1722280/ "> मुलायम सिंह यादव को सबक सिखाने की जब डिंपल कपाड़िया ने की थी अपील, राजेश खन्ना की पत्नी संग नेताजी के ऐसे रहे हैं संबंध</a> )
-
1996 में अखिलेश यादव पर्यावरण इंजीनयरिंग में मास्टर्स करने के लिए आस्ट्रेलिया चले गए। सिडनी में अखिलेश के दोस्त रहे गीतेश अग्रवाल ने बीबीसी को बताया था कि अखिलेश तड़के ही उठ जाते थे और उन्हें कड़क चाय बहुत पसंद थी। वह खुद ज्यादातर अपनी प्रिय तहरी बनाते थे।(All Photos: PTI)