-

लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी (BJP) को हराने के लिए सारी ही छोटी-बड़ी पार्टियां एक मंच पर आ गई थीं। बीजेपी की नीतियों, वादे और उनकी कार्यप्रणाली पर विपक्ष ने खूब सवाल खड़ा किए थे। बिहार में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के समर्थन में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक रैली की थी। इस रैली में अखिलेश यादव ने बीजेपी की नीतियों का खूब मजाक बनाया था। नवजवानों के दर्द पर मरहम लगाते हुए अखिलेश बीजेपी के एंटी रोमियो स्वक्वाड पर भी कटाक्ष किया था। आइए जाने कि उन्होंने कैसे अपने तंज में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)और योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) को लपेटे में लिया था।
-
अखिलेश यादव ने देश की अर्थवयवस्था पर बात करते हुए कहा था कि, अच्छे दिन और न्यू इंडिया में क्या फर्क है, ये बीजेपी वाले समझा दें। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-had-told-pm-narendra-modi-give-money-for-cow/1736027/"> नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा था-भैंस-बकरी से रिश्ता नहीं, तो गाय के लिए पैसा दे दो</a> )
-
गरीब और किसानों से पूछा था कि वह खुद बताएं कि बीजेपी के आने से उनके जीवन में क्या बदलाव आया है।
-
-
जवानों को इसलिए कुछ नहीं मिलेगा, क्योंकि बीजेपी जानती है कि वो केवल नारे से चुनाव जीत जाएगी।
-
भाजपा सरकार के मिशन शक्ति और एंटी रोमियो स्क्वाड तंज करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था संभालना भाजपा सरकार के वश की बात नहीं रही।
-
अखिलेश यादव ने प्यार करने वाले नवजवानों की दुखती रग पर भी हाथ रखते हुए कहा था कि उनके यहां नदी किनारे की जांच की गई थी। ये क्या समझेंगे नदी का किनारा, कोई क्या समझेगा हिंदी फिल्मों के गाने। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/the-top-leaders-of-the-party-once-worried-about-this-habit-of-mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav/1732781/"> ‘टीपू बन गया सुल्तान’ कहने वाले पार्टी के शीर्ष नेता जब अखिलेश यादव की आदत से हो गए थे चिंतित</a> )
-
अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा था कि कोई समझेगा स्कूल-कॉलेज में पढ़ने का मामला। हमारे यहां तो रोमियो को रोका जा रहा है।
-
अखिलेश ने कहा था कि रोमियो जो पकड़े ग, बीजेपी बताएं कि सबसे ज्यादा किस पार्टी के रोमियो निकले हैं। (All Photos: PTI)