-
उत्तर प्रदेश के पूर्व अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीजेपी (BJP) के कार्यप्रणाली पर बेहद नाराज थे और इस नाराजगी को उन्होंने जनता के समक्ष रखा था। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के लिए बिहार में एक जनसभा में अखिलेश यादव ने न केवल बीजेपी, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर भी बहुत तंज कसे थे। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेटे अखिलेश इस जनसभा में बेहद आक्रामक मूड में नजर आए थे। बीजेपी के गाय प्रेम पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कई आरोप लगाए थे। तो चलिए जानें कि इस जनसभा में अखिलेश ने क्या कुछ कहा था।
-
-
अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी वाले सेटेलाइट से इस रैली की भीड़ को देखकर घबरा गए होंगे।
-
घर में बैठकर डिजिटल इंडिया की बात करने वाले बीजेपी को चुनाव में हराने के लिए अखिलेश ने बिहार की जनता से अपील की थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-akhilesh-yadav-advised-pm-modi-to-link-castes-with-aadhaar/1679589/"> ‘हमारी जातियां भी आधार से जोड़ दें नरेंद्र मोदी’-अखिलेश यादव ने बताया था हाइटेक तरीका</a> )
-
अखिलेश ने कहा था कि सड़कों पर गाय-भैंस और बकरी की संख्या बढ़ गई है। मोदी जी को अगर भैंस और बकरी से रिश्ता नहीं है तो कम से कम गाय के लिए ही पैसा दे दें।
-
अखिलेश ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, कि हम हर जिले में गायों को पकड़ कर जिलाधिकारी को सौंप देंगे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mulayam-singh-yadav-ended-akhilesh-yadav-passion-for-pop-music-and-acting/1695368/"> कभी पॉप म्यूज़िक और एक्टिंग का लगा था अखिलेश यादव को चस्का, मुलायम सिंह यादव ने ऐसे उतारा था शौक</a> )
-
अखिलेश यादव ने बीजेपी को जड़ से उखाड़ने के लिए बिहार के साथ यूपी की जनता का भी सहयोग मांगा था। अखिलेश ने कहा था कि बीजेपी को हटा कर ही देश बचाया जा सकता है। (All Photos: PTI)
