-

साधना ने अखिलेश को याद करते हुए कहा था कि उनका और उनके बच्चों का कमरा आज भी बंद रहता है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akhilesh-yadav-opened-the-secret-of-family-feud-with-mulayam-singh-yadav-shivpal-yadav/1724643/"> परिवार में मेरी वजह से नहीं, इस कारण हुआ था झगड़ा, अखिलेश यादव ने खुद ही खोल दिया था राज </a> )
-
अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बीच 2017 जनवरी में पारिवारिक विवाद हुआ था। इस विवाद में चाचा-भतीजा से लेकर सौतेली मां साधना गुप्ता तक शामिल थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-had-told-pm-narendra-modi-give-money-for-cow/1736027/ "> नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा था-भैंस-बकरी से रिश्ता नहीं, तो गाय के लिए पैसा दे दो </a> )
-
बता दें, अखिलेश के साथ रहते हुए अब डिंपल ने भी राजनीति के दांव-पेंच ही नहीं बयान देने की कला भी सीख ली है। (All hotos: Social Media)
-
साधना गुप्ता ने जब मुलायम सिंह से शादी की तो उनका पहली शादी से एक बेटा भी था प्रतीक। जिसे मुलायम सिंह ने अपना नाम दिया है। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-gupta-told-stepson-akhilesh-yadav-was-misguided/1755909/ ">मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने जब सौतेले बेटे अखिलेश यादव को बता दिया था दिगभ्रमित </a> )
-
साधना ने बताया कि कमरे की सफाई के बाद वह कमरा बंद करवा देती हैं, उन्हें उम्मीद है कि वह वापस जरूर घर लौटेंगे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-revealed-about-her-relationship-with-dimple-yadav-husband-sp-chief-akhilesh-yadav/1701948/ "> मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी संग कैसे हैं अखिलेश यादव के संबंध, खुद साधना गुप्ता ने खोले थे राज </a> )
-
बता दें कि अखिलेश और मुलायम सिंह यादव के बीच वैचारिक मतभेद बढ़ते-बढ़ते पारिवारिक विवाद हो गया था।
-
साधना का कहना था कि उन्होंने प्रतीक और अखिलेश में कभी कोई अंतर नहीं किया और दोनों उनकी दो आंखें है।
-