-
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता (Sadna Gupta) के बेटे प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की पत्नी अपर्णा यादव (Aparna Yadav) विधानसभा चुनाव हार गई थीं। अपनी इस हार से वह इतनी दुखी थीं कि उन्होंने हार का ठीकरा अपनो पर ही तोड़ दिया था। मुलायम की बहू अपर्णा ने चुनाव के बाद दिए इंटरव्यू में अप्रत्यक्ष रूप से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा था और कहा था कि उन्हें जानबूझ कर हराया गया था। तो चलिए आपको बताएं कि क्या कुछ अपर्णा ने इस इंटरव्यू में कहा था।
-
सपा के पारिवारिक विवाद का असर पिछले यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान देखने को मिला था। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-half-brother-prateek-yadav-dashed-sadhna-gupta-hopes/1761290/ ">अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव ने साधना गुप्ता की आस पर जब फेर दिया था पानी, कहा कुछ ऐसा की लगा था मां को धक्का </a> )
-
मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने जहां अखिरी चरण के मतदान के एक दिन पहले इंटरव्यू देकर नेताजी के अपमान की बात की थी, वहीं चुनाव प्रचार में मुलामय का सुस्त रवैया भी दिखा था।
-
अखिलेश यादव की पहली लिस्ट में अपर्णा यादव के नाम न होने का भी जिक्र आया था, लेकिन बाद में अपर्णा को लखनऊ कैंट से टिकट मिला था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-gupta-gave-interview-before-voting-and-counted-achievements/1762904/ "> मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने वोटिंग से एक दिन पहले दिए इंटरव्यू में कहा था-अब चुप नहीं बैठूंगी </a> )
-
रीता बहुगुणा के सामने अपर्णा यादव को खड़ा किया गया था। लखनऊ विधानसभा सीट सपा के खाते में कभी नहीं आती थी। ऐसे में इस सीट से अपर्णा की हार पहले से ही तय मानी जा रही थी।
-
चुनाव हारने के बाद अपर्णा यादव ने एक इंटरव्यू में अपने दर्द और भड़ास को निकालते हुए कहा था कि, उन्हें तो जानबूझ कर अपनो ने हराया था।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-akhilesh-yadav-had-cut-the-ticket-of-mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-gupta-daughter-in-law-aparna/1758803/ ">मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता की बहू अपर्णा का जब अखिलेश यादव ने काट दिया था टिकट, फिर ऐसे मिला मौका </a> )
-
अपर्णा ने कहा था कि चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के लोग ही कुछ ऐसा करते रहे थे, जिससे उनकी हार होनी ही थी।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akhilesh-yadav-had-imposed-a-ban-on-manoj-tiwari-song-in-up-complained-to-mulayams-daughter-in-law-aparna-yadav/1764337/ ">गुरुजी के गाने पर आपके भैयाजी ने लगा दिया यूपी में बैन’, मुलायम की बहू अपर्णा यादव जब मनोज तिवारी ने की थी शिकायत </a> )
-
अपर्णा ने सीधे तौर पर तो नहीं, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि उनको जो सीट मिली थी वह सपा की सीट नहीं थी। वह सीट भाजपा-कांग्रेस की मानी जाती थी।
-
अपर्णा ने सपा और परिवार के विवाद को अपनी हार के पीछे का कारण भी मानने से इंकार नहीं किया था। (All Photos: PTI and Social Media)
