-
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने ही यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अपने बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सिर पर यूपी का ताज रखा था, लेकिन राजनैतिक दांव-पेंच ने पिता-पुत्र के संबंध एक समय बेहद ही खराब कर दिए थे। संबंधों में आई खटास की वजह से ही एक बार सपा की मीटिंग में मुलायम सिंह यादव ने न केवल अखिलेश यादव पर ताना कासा था, बल्कि उनके समर्थकों के बारे में भी ऐसी बात कह दी थी कि उन्हें मिर्ची लग गई थी। क्या था ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
21 नवंबर, 2016 को मुलायम सपा की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान मुलायम ने अपने ही बेटे की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी थीं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mulayam-singh-yadav-took-akhilesh-yadav-out-of-school-shivpal-yadav-wife-sarla-taught/1696381/ "> मुलायम सिंह यादव ने जब छुड़वा दिया था अखिलेश यादव का स्कूल, दो साल तक चाची ने था पढ़ाया</a> )
-
यह वही समय था जब मुलायम और अखिलेश के पारिवारिक विवाद बाहर आ चुके थे। बाप-बेटे के मतभेद से सपा में दो फाड़ भी हो गए थे।
-
राजनीति और पारिवारिक मतभेदों को देखते ही देखते ‘नेताजी’ ‘भैयाजी’ के समर्थक भी अपने-अपने नेता के लिए नारे लगाने लग थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-akhilesh-yadav-asked-for-8-months-time-from-mulayam-singh-yadav/1710297/ "> अखिलेश यादव ने जब मुलायम सिंह यादव से मांगी थी 8 महीने की मोहलत, पिता ने दिखाई थी तल्खी </a> )
-
सपा की मीटिंग रखी गई थी और इस मीटिंग में जब अखिलेश भैया के लिए नारे लगने लगे तो नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव ने खुलकर कहा था कि, ये लड़के जो अखिलेश भैया, अखिलेश भैया कर रहे हैं, एक लाठी तक नहीं झेल पाएंगे।
-
अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की ओर से दो लिस्ट बनी थी, जिसमें टिकट देने वालों के नाम फाइनल हुए थे।
-
मुलायम सिंह यादव की इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पारिवारिक कलह के बीच कितने परेशान हो गए थे कि उनकी जुबान से यह बातें निकल पड़ी थीं। (All Photos: PTI and Indian Express)