-
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) अपनी स्पष्टवादिता के लिए जानी जाती हैं। अपर्णा कई बार अपने जेठ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और ससुर मुलायम की सोच और नीतियों के विपरीत भी काम कर जाती हैं। ऐसे में अपर्णा को कई बार मुलायम की तरफ से हिदायत भी मिलती है, लेकिन अपनी आदत से मजबूर अपर्णा दिल की बात कहने से नहीं चूकतीं।
-
मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की शादी अर्पणा बिष्ट यादव से हुई है।
-
राम मंदिर निर्माण चंदे की बात हो या राम कार्यसेवकों पर गोली चलवाने का मुद्दा, अपर्णा हमेशा अपनी अलग राय ही रखती हैं।
-
अपर्णा ने कई बार अपने इंटरव्यू में खुल कर कहा कि यदि वह पार्टी या परिवार के सदस्य की सोच से विपरीत कुछ करती या बोलती हैं तो वह उनका व्यक्तिगत मामला है। (कभी ससुर मुलायम तो कभी जेठ अखिलेश यादव से अलग खड़ी रहीं अपर्णा यादव, जानिए कब क्या था कह डाला )
-
‘उलटा चश्मा यूसी’ को दिए इंटरव्यू में अपर्णा ने बताया था कि पार्टी या परिवार के खिलाफ जब भी वह कुछ करती हैं नेताजी से डांट पड़ती है।
-
अपर्णा ने बताया था कि बड़े लोगों से भले ही उनको डांट पड़ती रहती है, लेकिन वह अपनी आदत से मजबूर हैं और दिल की बात कहे बिना नहीं रह पाती हैं।( बेटे के कर्जदार हैं पिता मुलायम सिंह यादव, दो करोड़ से भी ज्यादा लिया है अखिलेश यादव से लोन )
-
अपर्णा ने बताया था कि बड़े लोग उस वक्त उन्हें भले ही उस समय डांट देते हैं, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें उनकी कही बात सच लगती जरूर है।(All Photos: Social Media)
