-
यूपी के पूर्व सीएम और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) 2017 का चुनाव हारने का ठीकरा बीजेपी द्वारा लोगों को बहकने पर फोड़ते रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान ही नहीं, उसके बाद भी अखिलेश यादव ने अपने काम को गिनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा, लेकिन बात जब भी सपा (SP) के हार की आती है तो वह केवल बीजेपी पर जनता को बरगालने का आरोप ही लगाते रहते हैं। अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जनता बीजेपी की बहकावे में आ गई और उनके विकास के कामों को नहीं देखी। बीजेपी के हिंदुत्ववादी नीतियों पर भी अखिलेश ने खूब तंज कसा था। तो चलिए जानें कि अखिलेश ने बीजेपी (BJP) के साथ ही नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर क्या आरोप लगाए।
-
अखिलेश यादव जब सीएम थे तो उन्होंने लखनऊ-अगरा एक्सप्रेस वे, लखनऊ में मेट्रो और नवजवानों को लैपटॉप बांट कर शिक्षा को हाइटेक करने का प्रयास किया था, लेकिन फिर भी 2017 का चुनाव सपा हार गई थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/yogi-adityanath-made-fun-of-akhilesh-yadav-over-his-garden-built-in-lucknow/1742612/ "> ‘प्रदेश की जनता इन नमूनों को गार्डन में बिठाएगी’, जब योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की उड़ाई थी खिल्ली </a> )
-
अपनी हार का ठीकरा एक इंटरव्यू में अखिलेश ने बीजेपी पर फोड़ा था। अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी ने जनता के बहला-फुसला कर वोट लिया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-son-akhilesh-yadav-gave-a-befitting-reply-to-bjp-on-the-union-with-rahul-gandhi/1743365/">‘साइकिल तो हाथ छोड़कर भी चलती है’, बीजेपी को दिया था जब अखिलेश यादव ने करारा जवाब </a> )
-
अखिलेश यादव ने कहा था कि वह जनता को अपने विकास के काम गिना रहे थे और नरेंद्र मोदी-योगी आदित्यनाथ जनता को बहलाने में लगे थे।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/london-is-favorite-country-of-akhilesh-yadav-fond-of-photography-and-travel-he-spends-time-with-his-family-in-holidays/1744306/ "> फोटोग्राफी और घूमने के शौकीन अखिलेश यादव का पसंदीदा देश है लंदन, परिवार संग छुट्टियों में ऐसे बिताते हैं वक्त </a> )
-
मोदी और योगी ने जनता से गाय और गोबर के नाम पर वोट लिया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/abhilasha-yadav-daughter-in-law-of-mulayam-singh-yadav-is-a-wildlife-photographer-she-is-a-fan-of-akhilesh-yadav/1744842/ "> वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अभिलाषा यादव, इस वजह से अखिलेश यादव की हैं फैन</a> )
-
अखिलेश ने कहा था कि अगली बार वह भी गोबर और पांच थन वाली गाय लाने के नाम पर वोट मांगेंगे।
-
