-
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ही नहीं, उनकी बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने भी परिवार में हुए विवाद पर जनसभाओं में बोलना शुरू कर दिया था। यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान पहली बार डिंपल यादव ने परिवार में अपने पति अखिलेश के खिलाफ हो रही साजिश का जिक्र करते हुए इशारों में ही चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav), अमर सिंह (Amar Singh) और सौतेली मां साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का नाम ले लिया था। तो चलिए आपको बताएं कि डिंपल ने अपनी जनसभा में क्या कुछ कहा था।
-
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के तीसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन 17 फरवरी को सीएम अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव ने यूपी के औरैया में पति के खिलाफ हो रही साजिश पर भी अपना दर्द बयां किया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/conspiracy-to-defeat-akhilesh-yadav-through-tantra-mantra-ramgopal-had-accused-mulayam-relatives/1768000/">‘तंत्र-मंत्र से अखिलेश यादव को हराने की मुलायम परिवार कर रहा था साजिश’, रामगोपाल यादव ने अपनों पर ही लगाया था आरोप</a> )
-
डिंपल यादव ने अपने पति तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव की सरकार के कामों को गिनाया और परिवार की कलह का भी जिक्र किया था। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-akhilesh-yadav-fight-netaji-had-threatened-his-son-bhaiyaji-on-the-partition-of-sp/1767199/ "> ‘हम खड़े हो गए थे तो आधे से अधिक मेरे साथ होंगे’, जब मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश यादव को दी थी भरी सभा में चेतावनी</a> )
-
डिंपल ने परिवार के झगड़े का जिक्र हुए बताया था कि समाजवादी साइकिल कैसे बची। डिंपल ने कहा कि साइकिल को अखिलेश ने ही बचाया था वरना ये तो टूट ही जाती।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akhilesh-yadav-wife-dimple-yadav-mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-revealed-that-what-she-loves-in-her-husband-the-most/1765773/">अखिलेश यादव की ये आदतें जीत लेती हैं डिंपल का दिल, मुलायम सिंह की बहू ने खोले थे पति के राज </a> )
-
डिंपल ने कहा था कि परिवार में ऐसी साजिश रची गई थी कि आपके अखिलेश भैया के पास सिर्फ चाबी और भाभी रह जाएं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-daughter-in-law-aparna-yadav-raised-finger-on-question-of-akhilesh-yadav-evm-disturbances-justified-jeth-argument-wrong/1768084/ ">अखिलेश यादव के ईवीएम में गड़बड़ी के सवाल पर मुलायम की बहू अपर्णा यादव ने उठाई थी उंगली, जेठ के तर्क को ठहराया था गलत </a> )
-
डिंपल ने बिना नाम लिए चाचा, अमर सिंह और सौतेली मां साधना गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश इन सब चीजों के होने से और मजबूत हो कर सामने आए हैं। (All Photos: Social Media And PTI)
