-

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) ने अपनी बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी के लिए दामाद के रूप में उद्योगपति आनंद पीरामल (Anand Pirama) को चुना था। चलिए आपको बताएं कि आखिर आनंद में मुकेश को क्या खूबी नजर आई थी कि वह तुंरत बेटी की शादी के लिए तैयार हो गए थे।
-
साल 2018 में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी की थी।(कभी 50 रुपए के लिए अंबानी परिवार की शादी में इस एक्ट्रेस ने परोसा था खाना, आज जीती है लग्जिरियस लाइफ )
-
मुकेश अंबानी ने आनंद को अंबानी परिवार के दामाद में बहुत ही खास खूबी देखी थी।
-
वोग मैगजीन को इंटरव्यू में ईशा ने बताया था कि उनके पापा मुकेश को आनंद इसलिए पसंद आए थे, क्योंकि उनमे बहुत सी ऐसी खूबियां थीं जो उनके दादा में थीं।
-
ईशा ने बताया था कि मुकेश अंबानी ने उनकी शादी में स्पीच दी थी और उसमें आनंद को पसंद करने की 10 वजहें गिनाईं थीं। ( मुकेश अंबानी की तमाम खूबियों में पत्नी नीता अंबानी को खटकती है पति की एक बड़ी कमी, चाहती हैं इसे तुरंत बदलना )
-
मुकेश ने कहा था कि आनंद में उन्हें अपने और अपने पिता की छवि नजर आती है। आनंद में वह सारी दस बातें हैं जो वह खुद के लिए बताना चाहते हैं। ( नीता अंबानी की ये तस्वीरें बताती हैं परिवार के बाद, मुकेश अंबानी की पत्नी किससे करती है सबसे ज्यादा प्यार )
-
मुकेश ने कहा था कि आनंद कई मामलों में उनके पिता जैसे ही हैं और यही वजह है कि उनके बीच बहुत बनती है। मुकेश ने बताया था कि आनंद बहुत ज्यादा लाइमलाइट में रहने वालों में से नहीं हैं। वह काम पर फोकस करते हैं और बेहद सादगी से रहते हैं।( मुकेश अंबानी के गुस्से को इस जादू की छड़ी से मिनटों में पिघला देती थीं नीता अंबानी )
-
बता दें कि आनंद ने जब ईशा को प्रपोज किया था तो ईशा ने कहा था कि वह अपनी मां से पूछ कर इसका जवाब देंगी। तब आनंद ने तुंरत उनकी मां को फोन मिलाकर ईशा का हाथ मांगा था। (All Photos: Social Media)