-
देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की रॉयल वेडिंग तक तो अंबानी परिवार में खूब धूम मची रही, लेकिन जैस ही विदाई का समय आया सारे चेहरे मायूस हो गए। खास कर नीता अंबानी (Nita Ambani) और मुकेश अंबानी बेहद दुखी नजर आ रहे थे। दोनो भाईयों आकाश (Aakash Ambani)और अनंत अंबानी (Anant Ambani) के साथ श्लोका (Shloka) भी गमगीन हो गए थे। तो चलिए आपको तस्वीरों के जरिये बताएं कि अंबानी परिवार की बेटी की विदाई के वक्त किसका कैसा हाल था।
-
ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग की मस्ती और कुछ रस्में उदयपुर में हुए थे और शादी मुंबई स्थित एन्टेलिया में हुई थी।
-
दिसम्बर 2018 में हुई इस रॉयल वेडिंग की चर्चा खूब हुई थी। शादी में बॉलीवुड से लेकर देश-विदेश के नामी हस्तियां शामिल हुई थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/isha-ambani-wedding-priyanka-nick-shahrukh-aishwarya-rai-also-danced-see-pictures-of-royal-wedding-picture/1743506/"> ईशा अंबानी की शादी में प्रियंका-निक ही नहीं, शाहरुख-एश्वर्या ने भी लगाए थे ठुमके, देखिए रॉयल वेडिंग की तस्वीरें</a> )
-
शादी के बाद विदाई की बेला में घर के खास लोग ही मौजूद थे। विदाई के समय अंबानी परिवार में मायूसी साफ लोगों के चेहरे पर नजर आ रही थी।
-
ईशा के साथ ही वहां मौजूद अनिल अंबानी और टीना अंबानी के साथ अन्य लोगों की आंखें भी भर आई थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/friends-were-teasing-isha-ambani-piramal-and-akash-ambani-when-they-saw-pocket-money-of-nita-and-mukesh-ambani-children/1694364/ "> ‘ये अंबानी हैं या भिखारी’, जब नीता और मुकेश अंबानी के बच्चों की पॉकेट मनी देख स्कूल के दोस्त लगे थे चिढ़ाने</a> )
-
विदाई के समय नीता अंबानी और मुकेश अंबानी काफी भावुक नजर आ रहे है। ईशा को देख नीता अंबानी और मुकेश अंबानी अपने आंसू को रोक नहीं पाए।
-
विदाई के वक्त नीता और मुकेश एक-दूसरे को सहारा देते हुए नजर आ रहे थे। ईशा और उनके पति आनंद पीरामल की विदाई की रस्में अदा कर वह ससुराल जा रही थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/isha-ambani-anand-piramal-wedding-srk-salman-deepika-rajinikanth-and-others-in-attendance/846914/"> शाहरुख-सलमान से रजनीकांत तक, ईशा अंबानी की शादी में दिखीं क्रिकेट, राजनीति और बॉलीवुड जगत की हस्तियां</a> )
-
एक तस्वीर में नीता अंबानी बेटी ईशा के सास और ससुर के आगे हाथ जोड़े नजर आ रही थी। (All Photos: Social Media)