-
एशिया के सबसे अमीर शख्स में शुमार मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) के एक प्लान पर पानी फेर दिया था। मुकेश ने टीना अंबानी (Tina Ambani) से एक ऐसा प्रश्न पूछ लिया था, जिससे अनिल अंबानी के अरमान धरे के धरे रह गए थे। हालांकि, नीता अंबानी (Nita Ambani) और मुकेश की बहनों ने किसी तरह से मामले को संभाल लिया था। क्या था ये पूरा किस्सा आइए आपको बताएं।
-
बिजनेसमैन अनिल अंबानी को एक बात का अफसोस हमेशा रहता है कि वह अपनी पत्नी टीना को शादी के लिए सही ढंग से प्रपोज नहीं कर पाए थे। क्योंकि उनके तैयार प्रपोजल उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी ने पानी फेर दिया था।( ‘मुकेश अंबानी मुझसे पहले किसी और से करते थे प्यार’, जब नीता अंबानी ने पति से जुड़े खोले थे कुछ राज )
-
अनिल अंबानी और टीना अंबानी की मुलाकात एक गुजराती शादी में हुई थी। टीना उन दिनों बॉलीवुड का नामी चेहरा थीं। उनकी खूबसूरती पर अनिल फिदा हो गए थे। टीना भी राजेश खन्ना से अलग हो चुकी थीं और अनिल की ओर आकर्षित हो गई थीं।
-
अंबानी परिवार कभी भी एक एक्ट्रेस को अपने घर की बहू बनाने के पक्ष में नहीं था। इसी वजह से अनिल अंबानी और टीना मुनीम के प्यार को मंजिल मिलती नजर नहीं आई। लेकिन दोनों के सच्चे प्यार के आगे अंबानी परिवार झुक गया और अनिल व टीना फरवरी 1991 में शादी हो गई।( मुकेश अंबानी को दामाद आनंद पीरामल में दिखी थी ये खास खूबी, बेटी ईशा अंबानी भी थीं इस चीज से इंप्रेस )
-
अनिल और टीना से शादी से पहले उन्हें एक अलग तरीके से प्रपोज करना चाहते थे, लेकिन अनजाने में उनके बड़े भाई ने उनके प्लान को बिगाड़ दिया था।
-
अनिल अंबानी , टीना को अपने माता-पिता, धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी से मिलवाने के लिए घर लेकर आए थे। उस समय टीना को नहीं पता था कि, अनिल उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने वाले हैं। ( नीता अंबानी की ये तस्वीरें बताती हैं परिवार के बाद, मुकेश अंबानी की पत्नी किससे करती है सबसे ज्यादा प्यार )
-
अनिल अंबानी ने सिमी गरेवाल के साथ बातचीत में बताया था कि ‘टीना को प्रपोज करने से पहले, मैं कुछ मिनटों के लिए कमरे से बाहर चला गया था। इस दौरान वहां पर मेरे भाई आए और उन्होंने टीना से यह पूछ लिया कि, आपको कैसा लग रहा है कि, आप परसों सगाई करने जा रही हैं।’
-
अनिल ने बताया कि बड़े भाई की बात सुनकर टीना हैरानी में आ गई थीं, लेकिन उनकी बहन और भाभी नीता ने इस बात को मजाक बताकर संभाला लिया था।( कभी 50 रुपए के लिए अंबानी परिवार की शादी में इस एक्ट्रेस ने परोसा था खाना, आज जीती है लग्जिरियस लाइफ )
-
अनिल ने बताया कि, हालांकि टीना सब कुछ समझ गई थीं और उनका प्रपोजल का प्लान धराशाही हो गया था। (All Photo: Social Media)