-
रिलांयस इंडस्ट्रीज के चैयरमेन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) के पास अपना एक आलीशान शाही चार्टर्ड प्लेन है। हवा में उड़ता अगरे आपको महल देखना है तो आप नीता अंबानी के इस प्राइवेट प्लेन को देख कसते है। इस प्लेन जितनी सुविधांए हैं, उतनी सुविधाएं शायद किसी लग्जरी होटल में भी न हो। कुल मिलाकर ये प्लेन एक शाही महल का अंश लगता है। तो चलिए आपको इस प्लने की खासियत के साथ इसकी अंदर की कुछ तस्वीरों को दिखाएं।
-
नीता ने बताया था कि वह यह सब देख हैरान रह गई थीं, लेकिन वह मुकेश से प्रभावित भी थीं, इसलिए हां कह दिया और इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला घर में सुना दिया था। (All Photos: Social Media)
-
नीता अंबानी के पास कई बड़े और बेहद महंगे ब्रैंड के बैग्स हैं। वह कई बार हर्मस बर्किन ( Hermès Birkin) के बेशकीमती हैंडबैग्स कैरी की हुईं नजर आ चुकी हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mumbai-indians-owner-nita-ambani-know-what-type-of-mother-is-reliance-head-mukesh-ambani-wife/1568338/ ">बच्चों के मूवमेंट की सारी खबर रखती हैं नीता अंबानी, जानिए कैसी मां हैं मुकेश अंबानी की वाइफ </a> )
-
तीन बेडरूम से बड़े इस जेट प्लेन में पार्टी एरिया, लाइव बार, और जकूजी से लेकर शावर तक सब कुछ है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-head-mukesh-ambani-narendra-modi-relationship-see-interesting-photos-of-pm-modi-with-nita-ambani-anant-ambani-anil-ambani-isha-ambani-family/1740882/ "> कभी पत्नी नीता अंबानी से मिलाया हाथ तो कभी भाई अनिल के लगे गले, मुकेश अंबानी के परिवार संग ऐसे हैं पीएम नरेंद्र मोदी के संबंध</a> )
-
प्लेन के अंदर मीटिंग रूम भी है। यानी प्लेन के अंदर बैठकर भी बिजनेस डील या बिजनेस प्लानिंग की जा सकती है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/at-akash-ambanis-wedding-mukesh-ambani-nita-ambani-had-sang-with-shahrukh-khan-antilia-was-decorated-on-radha-krishna-theme/1746353/"> आकाश अंबानी की शादी में नीता अंबानी संग शाहरुख खान-गौरी खान ने भी लगाए थे ठुमके, देखें रॉयल वेडिंग की तस्वीरें </a> )
-
मेहमानों संग लंच या डिनर करने के लिए मीटिंग रू में ही खाने की शाही व्यवस्था की गई है। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-head-mukesh-ambani-wife-nita-ambani-from-private-jet-to-3-lakh-rs-cost-tea-know-anand-piramal-mil-luxurious-lifestyle/1747959/"> एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी हैं नीता अंबानी, शौक इतने महंगे कि कोई भी रह जाए दंग</a> )
-
नीता के इस प्लेन में एक नहीं कई डाइनिंग एरिया हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-head-mukesh-ambani-anand-piramal-mil-nita-ambani-husband-never-compromise-with-these-6-things-in-life/1749398/">एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं मुकेश अंबानी, कुछ भी हो जाए इन 6 बातों से कभी समझौता नहीं करते नीता अंबानी के पति</a> )
-
इतना ही नहीं इस प्लेन में म्यूजिक सिस्टम, गेम कंसोल, सेटेलाइट टीवी और सबसे आधुनिक वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम भी है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mukesh-ambani-daughter-in-law-shloka-mehta-call-her-mil-aunty-even-after-marriage-this-is-how-akash-ambani-tell-his-mother-about-his-love/1744662/ "> सास को अब भी आंटी ही कहती हैं मुकेश अंबानी की बहू श्लोका, मां नीता अंबानी से आकाश ने ऐसे की थी शादी की बात </a> )
-
नीता का ये प्लेन बुलेट प्रुफ है। बता दें कि ये नीता का अपना प्लेन है, जबकि मुकेश अंबानी के पास उनका खुद का अलग से प्लने है। (All Photos: Social Media)