-
मदर्स डे 2025 भारत में इस बार रविवार, 11 मई को मनाया जाएगा। यह दिन मां के बिना शर्त प्यार, त्याग और समर्पण को सम्मान देने का सबसे खास मौका होता है। एक पुरानी कहावत है—”ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता था, इसलिए उसने मां बनाई।” सच ही तो है, मां वह शक्ति है जो बिना थके, बिना रुके पूरे परिवार की खुशियों के लिए दिन-रात मेहनत करती है। (Photo Source: Pexels)
-
तो क्यों न इस बार मदर्स डे पर सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन उन्हें खास महसूस करवाया जाए। यहां हम कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं जो भारतीय माओं की पसंद, स्वभाव और जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं—चाहे वो पारंपरिक हों, मॉडर्न, आध्यात्मिक या फिटनेस लवर। (Photo Source: Pexels)
-
पारंपरिक और एथनिक गिफ्ट्स
साड़ी या सूट सेट: बनारसी साड़ी, चिकनकारी कुर्तियां या हैंडलूम से बनी शॉल और दुपट्टे उन्हें बहुत पसंद आ सकते हैं। (Photo Source: Freepik) -
ज्वेलरी: एंटीक या कस्टमाइज्ड ज्वेलरी जैसे बच्चों के नाम की अंगूठी या लॉकेट एक इमोशनल टच देता है। (Photo Source: Pexels)
-
पर्सनल और भावनात्मक गिफ्ट्स
फोटो फ्रेम या स्क्रैपबुक: परिवार की यादों को सजाकर एक खूबसूरत एल्बम या फ्रेम बनाएं। (Photo Source: Pexels) -
कस्टमाइज्ड हैम्पर: उनकी पसंदीदा चाय, स्नैक्स, स्किनकेयर और एक प्यारा नोट मिलाकर तैयार करें एक पर्सनल गिफ्ट बॉक्स। (Photo Source: Pexels)
-
स्वास्थ्य और सेल्फ-केयर गिफ्ट्स
स्पा किट: एसेंशियल ऑयल्स, बॉडी लोशन, फेस मास्क और बाथ बम्स के साथ एक रिलैक्सिंग स्पा हैम्पर दें। (Photo Source: Pexels) -
फिटनेस गिफ्ट्स: योगा मैट, हेल्दी स्नैक्स, ग्रीन टी या ऑनलाइन योगा क्लास की मेंबरशिप से उन्हें हेल्दी लाइफस्टाइल का साथ दें। (Photo Source: Pexels)
-
आध्यात्मिक और यूनिक गिफ्ट्स
पूजा की थाली या मूर्तियां: लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, तुलसी का पौधा, या एक सुंदर पूजा थाली उनके आध्यात्मिक पक्ष को संतुष्टि देगी। (Photo Source: Pexels) -
इको-फ्रेंडली गिफ्ट्स: इनडोर प्लांट्स, जूट बैग्स, बांस से बनी चीज़ें पर्यावरण के प्रति उनका प्यार दर्शाएंगी। (Photo Source: Pexels)
-
मजेदार और मीठे गिफ्ट्स
केक बॉक्स या चॉकलेट जार: उनके नाम के साथ पर्सनलाइज्ड केक या हार्ट शेप चॉकलेट्स से मनाएं मीठा मदर्स डे। (Photo Source: Pexels) -
क्वर्की मग्स और कार्ड्स: मजेदार कोट्स वाले मग्स और पॉप-अप कार्ड्स जो उनके चेहरे पर मुस्कान ला दें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: ड्रेस के साथ अपने नाखूनों पर भी लगाएं फैशन का तड़का, पार्टी-फंक्शन में हाथों की शोभा बढ़ाएंगे ये शानदार नेल आर्ट डिजाइन्स)