-
Monica Dogra: एक्ट्रेस मोनिका डोगरा (Monica Dogra) इन दिनों सुर्खियों में हैं। मोनिका ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह पैनसेक्शुअल (Pansexual) हैं। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके कजिन भाइयों ने ही उन्हें बचपन में कई बार मोलेस्ट (Monica Dogra Molest) किया है। मोनिका डोगरा की शादी भी हुई थी लेकिन वह अपने पति से अलग (Monica Dogra Divorce) ले चुकी हैं।
-
मोनिका कई हिंदी फिल्मों में गाने गा चुकी हैं। साथ ही ‘द मैरिड वुमेन’ वेब सीरीज, ‘रॉक ऑन’ फिल्म व अन्य कई प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं।
-
मोनिका डोगरा ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर भी बात की और कहा कि वह पैनसेक्शुअल हैं लेकिन उनकी शादी एक पुरुष से हुई थी।
-
हालांकि मोनिका को भी अपने पति से प्यार था। मोनिका ने पति को यह भी बताया था कि उन्होंने एक फिल्म की थी और इसमें वह अपने को-एक्टर के प्रति आकर्षित हुई थी। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं आलिया भट्ट और सोनम कपूर, 2022 में अब तक इन एक्ट्रेसेस के घर गूंज चुकी है किलकारी)
-
मोनिका ने कहा कि यह बात जानने के बाद भी मेरे पति ने मुझे कुछ नहीं कहा बल्कि मुझे समझा। यही वजह थी कि मुझे उससे और प्यार होने लगा।
-
हालांकि फिर भी मैं अपने पति संग ज्यादा लंबे समय तक रह नहीं पाई और हम दोनों ने मिलकर अलग होने का फैसला किया। (यह भी पढ़ें: किसके लिए और कैसे लिया तलाक का फैसला, खुद चारु असोपा ने खोला राज)
-
मोनिका ने कहा कि मुझे काफी समय बाद यह एहसास हुआ था कि मैं पैनसेक्शुअल हूं। (All Photos: Monica Dogra Instagram)
