-
भले ही शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) आज टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हों लेकिन करियर की शुरुआत में उन्हें भी कई तरह की बातें सुननी पड़ी थीं। साथ ही काम पाने के लिए संघर्ष भी करना पड़ा था। उन्होंने बेगूसराय (Begusarai), ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai), बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) सहित टीवी के कई अन्य शो किए हैं।
-
शिवांगी ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया है कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें किस तरह की बातें सुनने को मिलती थीं। यहां तक की को-स्टार भी बहुत कुछ कहते थे।
-
शिवांगी ने कहा कि जब मैं अपना पहला शो कर रही थी तो मेरे साथ दो सीनियर कलाकार भी थे। तब उन्होंने मेरे लिए मेकर्स को कहा था कि पता नहीं कहां से ले आए हैं।
-
सिर्फ शक्ल देखकर नए कलाकारों को ले आते हैं, एक्टिंग आती नहीं है। हमारा भी समय बर्बाद कर रहे हैं। (यह भी पढ़ें: टाइम मशीन का आविष्कार करना चाहती हैं शिवांगी जोशी, जानिए क्यों ऐसा करना चाहती हैं मोहसिन खान की दोस्त)
-
शिवांगी ने कहा कि सीनियर कलाकारों की यह बात सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा और मैं अपनी वैनिटी में जाकर बहुत रोई थी।
-
शिवांगी ने इंटरव्यू में कहा कि उनकी मां ने भी यह बात सुन ली थी लेकिन उन्होंने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया बल्कि मुझे समझाया कि अपने काम से ऐसे लोगों को जवाब देना है। (यह भी पढ़ें: ये दो सुपरपावर हासिल करना चाहती हैं शिवांगी जोशी, खास है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस की विश)
-
इसके बाद मैंने खूब मेहनत की और जब मैं उस शो को छोड़ रही थी तो उन्हीं सीनियर कलाकारों को सबसे ज्यादा दुख हुआ था और वह रोए भी थे। (All Photos: Shivangi Joshi Instagram)