-
Mohsin Khan In Red Dress: मोहसिन खान टीवी के फेमस एक्टर हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद एक्टिंग के फील्म में आए मोहसिन खान को असल सफलता टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है'(Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से मिली। इस शो में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) संग उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई।
-
मोहसिन खान एक उम्दा कलाकार होने के साथ ही काफी स्टाइलिश भी हैं।
-
अकसर मोहसिन अपने लुक के कारण भी चर्चा में रहते हैं।
-
यूं तो मोहसिन खान पर हर तरह के कपड़े जचते हैं लेकिन लाल ड्रेस में वह और भी ज्यादा हैंडसम लगते हैं।
-
रेड ड्रेस में मोहसिन खान फैंस को खूब पसंद आते हैं।
-
मोहसिन खान के कलेक्शन में सूट से शर्ट तक, लगभग हर तरह के लाल लिबास हैं।
-
मोहसिन खान पर्दे के साथ ही रियल लाइफ में भी तमाम मौकों पर रेड ड्रेस में स्पॉट किये जा चुके हैं।
-
बात काम की करें तो मोहसिन खान इन दिनों म्यूजिक वीडियोज में व्यस्त हैं।
-
सभी तस्वीरें मोहसिन खान के फैन पेज से ली गई हैं।
