-
एक्ट्रेस अनेरी वजानी (Aneri Vajani) कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं। कुछ समय पहले तक वह टीवी के नंबर 1 शाे अनुपमा (Anupama) का भी हिस्सा थीं। इस वक्त वह ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron ke Khiladi 12) का हिस्सा हैं। वह टीवी एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) की 8 साल पुरानी दोस्त हैं। अनेरी वजानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उन लोगों के बारे में बात की है जो उनकी बॉडी शेमिंग करते हैं।
-
अनेरी वजानी ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि जो लोग मेरी बॉडी शेमिंग करते हैं या पतला होने की वजह से मुझे ट्रोल करते हैं, मैं उन्हें बस यही कहती हूं कि अंगूर खट्टे हैं।
-
अनेरी कहती हैं कि ट्रोल करने वालों को पहले खुद को देखना चाहिए, उसके बाद दूसरों के बारे में बात करनी चाहिए।
-
उनका कहना है कि हर किसी की बॉडी अलग होती है और जिसकी बॉडी जैसे है, उसे खुश रहना चाहिए। (यह भी पढ़ें: जब शिवांगी जोशी को देख दो सीनियर कलाकारों ने कहा था, ‘पता नहीं कहा से ले आते हैं’, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन)
-
अनेरी ने कहा कि पतले होने की वजह से लोग मुझे ट्रोल करते हैं और अनफिट कहते हैं लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि पतले होने में और अनफिट होने में फर्क होता है1
-
मैं पतली जरूर हूं लेकिन अनफिट नहीं हूं। पतले इंसान को ज्यादा खाने की सलाह देना भी उतना ही बुरा है, जितना किसी के वजन बढने पर कमेंट करना है। (यह भी पढ़ें: इन कलाकारों पर नहीं पड़ा वजन या गंजेपन का फर्क, इंडस्ट्री में बनाई अपनी अलग पहचान)
-
अनेरी का कहना है कि मेरी बॉडी बेहद अच्छी है और मुझे खुद को मेंटेन रखने के लिए घंटो जिम में नहीं बिताने पड़ते हैं। (All Photos: Aneri Vajani Instagram)