-
समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की नीतियों और सोच को लेकर एक बार इतने झल्ला गए थे कि मोदी के साथ उनकी चाय को भी बकवास बता दिया था। अखिलेश यादव ने मोदी की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाते हुए उनकी नीतियों को जनता विरोधी बता दिया था। अखिलेश एक बार मोदी के साथ चाय पर चर्चा करने दिल्ली गए थे और वहां से लौटने के बाद कुछ ऐसा कहा कि जिसे सुनकर सभी दंग रह गए थे।
-
-
अखिलेश ने कहा था कि वह यदि चौकीदार चाय वाला हैं तो वह भी दूध वाले हैं। बिना दूध के चाय अच्छी नहीं बन सकती हैं। अखिलेश ने कहा कि वह कभी मोदी के साथ चार्य पर चर्चा नहीं किए हैं क्योंकि उनकी चाय बकवास है।
-
अखिलेश ने कहा था कि चौकीदार ने देश को खराब चाय पिलाई है। साल 2014 में लोगों ने चायवालों पर विश्वास किया था, लेकिन चाय अच्छी नहीं बनी।( नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा था-भैंस-बकरी से रिश्ता नहीं, तो गाय के लिए पैसा दे दो )
-
अखिलेश यादव ने कहा था कि मोदी ने देश के युवाओं की नौकरी चोरी की है। लोगों का पैसा बैंक में जमा कराया और अमीर लोग पैसा लेकर देश छोड़कर भाग गए।
-
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी नया भारत की बात कह रही है, लेकिन नया भारत तभी बनेगा जब नया यानी युवा प्रधानमंत्री होगा।( कभी ससुर मुलायम तो कभी जेठ अखिलेश यादव से अलग खड़ी रहीं अपर्णा यादव, जानिए कब क्या था कह डाला )
-
-
अखिलेश ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए उन्हें ठोकीदार नाम से संबोधित किया और कहा कि बाबा ने अधिकारियों से कहा कि ठोको नीति से काम करो। ठोकीदार ने बेकसूरों को भी ठोका। ( ‘अगली बार हम भी गोबर और पांच थन वाली गाय पर मांगेंगे वोट’, अखिलेश यादव ने जब योगी-मोदी पर साधा था निशाना )
-
अखिलेश ने कहा कि बाबा सीएम हाउस को गंगा जल से धुलवाते हैं, हम नहीं धुलवाएंगे, लेकिन उनके ही अधिकारियों से एक दिन वहां से चिलम जरूर निकलवाएंगे। (All Photos: PTI)