-
आजकल वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ मेहंदी लगाना एक नया फैशन ट्रेंड बनता जा रहा है। (Photo Source: Pinterest)
-
खासकर जब बात हो डेनिम्स और क्रॉप टॉप जैसे स्टाइलिश और यूथफुल लुक की, तो जरूरी हो जाता है कि मेहंदी डिजाइन भी उसी के मुताबिक मॉडर्न और मिनिमल हो। (Photo Source: Pinterest)
-
आइए जानते हैं कि डेनिम्स और क्रॉप टॉप जैसे लुक के साथ कौन-सी मेहंदी डिजाइन्स स्टाइलिश और परफेक्ट लगेंगी। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: सगाई में पहनना चाहती हैं गाउन और मेहंदी से सजाना चाहती हैं हाथ, तो आपकी आउटफिट पर खूब जचेंगे ये डिजाइन, मिलेगा रॉयल लुक) -
फिंगर टिप मेहंदी – सिंपल और शार्प
अगर आप कुछ बेहद सिंपल चाहती हैं लेकिन जो आपकी स्टाइल में चार चांद लगा दे, तो फिंगर टिप मेहंदी डिजाइन एक बेहतरीन विकल्प है। (Photo Source: Pinterest) -
इसमें सिर्फ उंगलियों के सिरों पर मोटिफ्स बनाए जाते हैं – जैसे डॉट्स, लाइनें या छोटे फ्लोरल पैटर्न। (Photo Source: Pinterest)
-
ये डिजाइन आपके हाथों को क्लीन लुक देता है और वेस्टर्न ड्रेस के साथ एकदम बैलेंस बनाता है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: परंपरा और रॉयल्टी का परफेक्ट मेल, पार्टी या फंक्शन के लिए नवाबी अंदाज में रचे हाथ, देखें ये शानदार मेहंदी पैटर्न्स) -
मिनिमल ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी
अगर आपकी डेनिम हाई वेस्ट है और क्रॉप टॉप थोड़ा शॉर्ट, तो हाथ की कलाई पर बनाई गई ब्रेसलेट स्टाइल मेहंदी कमाल दिखेगी। (Photo Source: Pinterest) -
इसमें ब्रेसलेट जैसे पैटर्न बनते हैं – जिसमें पत्तियां, मांडला डिजाइन या चेन जैसी आर्ट होती है। ये एकदम जूलरी इफेक्ट देता है और स्टाइल स्टेटमेंट बनाता है। (Photo Source: Pinterest)
-
मिड-पाम मेहंदी – हाथ के बीचोंबीच
यह ट्रेंड आजकल बहुत पॉपुलर है, जिसमें हथेली के बीचोंबीच एक सिंगल मांडला या ज्योमेट्रिक डिजाइन बनता है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं लेकिन मेहंदी भी लगाने का है मन, तो ये डिजाइन आपके आउटफिट के लिए हैं बिल्कुल परफेक्ट) -
यह न केवल मिनिमलिस्ट लुक देता है बल्कि आपके हाथ को आकर्षक भी बनाता है। डेनिम्स और क्रॉप टॉप के साथ यह बेहद यूनीक लगता है। (Photo Source: Pinterest)
-
रेयर हैंड मेहंदी – हथेली की बजाय उल्टी तरफ
अगर आप कुछ हटके चाहती हैं, तो हथेली की बजाय हाथ के पीछे की तरफ मेहंदी लगवाना बेहतर रहेगा। (Photo Source: Pinterest) -
यह डिजाइन तब और खूबसूरत लगता है जब आप शॉर्ट स्लीव्स या स्लीवलेस टॉप पहनती हैं। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: अरेबिक, मोरक्कन, राजस्थानी, पाकिस्तानी, नहीं देखे होंगे इतने तरह के मेहंदी डिजाइन, ड्रेस कोई भी हो, ये पैटर्न आपको देंगे यूनिक लुक) -
पीछे की ओर एक पतली बेल या छोटी बूटियां बनवाना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। (Photo Source: Pinterest)
-
बोहो स्टाइल मेहंदी
बोहो (Bohemian) लुक आजकल युवाओं के बीच काफी ट्रेंड में है। इसमें पंख, एरो, ट्राइएंगल या चांद जैसे सिंबल्स का इस्तेमाल होता है। (Photo Source: Pinterest) -
अगर आपका क्रॉप टॉप और डेनिम्स भी थोड़े बोहो लुक में हैं, तो ये स्टाइल आपके पूरे लुक को एक थीम दे सकता है। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: पार्लर जाने का नहीं मिल रहा समय, घर पर ही लगाएं ये आसान मेहंदी पैटर्न्स, मिनटों में तैयार हो जाएंगे ये डिजाइन्स) -
रिंग-मेहंदी डिजाइन
इसमें मेहंदी इस तरह लगाई जाती है कि वह किसी रिंग या अंगूठी का आभास देती है। (Photo Source: Pinterest) -
उंगलियों में सिर्फ रिंग शेप में डिज़ाइन बना कर आप स्टाइलिश और शालीन दोनों दिख सकती हैं। खासतौर पर जब आप हाथ में ज्यादा कुछ पहनना नहीं चाहतीं। (Photo Source: Pinterest)
-
डार्क ब्राउन या ब्लैक कोन का इस्तेमाल करें ताकि डिजाइन ज्यादा क्लियर दिखे। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: पैसे खर्च करने की नहीं पड़ेगी जरूरत, हाथ दिखेंगे चांद से भी ज्यादा खूबसूरत, जब लगाएंगे फ्रंट एंड बैक हैंड पर ये मेहंदी डिजाइन्स) -
मेहंदी को ज्यादा भरा हुआ न बनवाएं, क्योंकि वेस्टर्न लुक के साथ सिंपल और साफ डिजाइन ज्यादा जंचता है। (Photo Source: Pinterest)
-
नेल पेंट के साथ मेहंदी का कॉम्बिनेशन सोच-समझ कर करें ताकि दोनों का असर अच्छे से दिखे। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: Wedding Season Easy Mehndi Design 2025: शादी के बिजी शेड्यूल में भी लगा लेंगे मेहंदी, 5 मिनट में तैयार हो जाएंगे ये डिजाइन)