-
मां बनने का एक अजीब मामला सामने आया है। एक मॉडल ने प्रेग्नेंसी के बिना किसी अहसास के ही बच्ची को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जो महिला मां बनी हैं उनका नाम एरिन लैंगमेड है। 23 साल की एरिन मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं। एरिन ने अपने बच्चे की तस्वीर के साथ ही अपनी अनोखी प्रेग्नेंसी की खबर लोगों के साथ शेयर की है। (All Pics: Erin langmade Instagram)
-
आम तौर पर जब महिलाए प्रेंग्नेंट होती हैं तो उन्हें क्या बाकियों को भी पता चल जाता है कि वह प्रेग्नेंट हैं। लेकिन एरिन लैंगमेड का कहना है कि ना तो कभी उनके पीरियड्स रुके और ना ही बेबी बम्प दिखा।
अपनी इस अजीब प्रेग्नेंसी पर मीडिया से बात करते हुए एरिन ने बताया कि उन्हें किसी भी तरह से नहीं पता चल पाया कि वह मां बनने वाली हैं। -
एरिन ने बाथरूम के फर्श पर बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के बाद उन्हें पता चला कि वह प्रेग्नेंट थीं।
-
एरिन ने अपने पति और कंबल में लिपटी अपनी नवजात बेटी के साथ एक फोटो डाली, जिसका कैप्शन था- हमारे जीवन का सबसे कठिन सप्ताह।
-
विशेषज्ञों के मुताबिक इस तरह की प्रेग्नेंसी को क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी कहते हैं।
-
तमाम शोधों के मुताबिक इस तरह की प्रेग्नेंसी 25 हजार महिलाओं में से किसी एक को होती है।