-
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में जब भी कोई स्टार आता है तो वह खुद अपने किस्से सुनाता है, लेकिन सनी देओल (Sunny Deol) जब शो पर आए तो कपिल ने उनसे जुड़ा एक किस्सा सुनाया था। धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल अपने पिता की तरह ही नरम और गरम माने जाते हैं। कपिल ने सनी और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ (Gadar Ek Prem Katha) से जुड़ा एक किस्सा बताया था जब उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान जबरदस्त डांट पड़ गई थी।
-
सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ एक हिस्टोरिकल फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर पंजाब में हुई थी। ( सनी देओल को जब टीवी शो पर ‘ढाई किलो का हाथ’ डायलॉग सुनते ही आ गया था गुस्सा, कपिल शर्मा से अपने हाथ को था तौलाया )
-
द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर आए सनी देओल के सामने कपिल ने उनकी फिल्म की गदर की शूटिंग का किस्सा शेयर किया था।
-
कपिल ने बताया था कि फिल्म का एक सीन की शूटिंग अमृतसर में शूट हो रहा था। उनके पापा तब पुलिस फोर्स में थे और फिल्म के सेट पर उनकी ड्यूटी लगी थी। सनी देओल की फिल्म का नाम सुनते ही वह अपने पापा के साथ शूटिंग पर पहुंच आए थे।( ‘कपिल शर्मा शो’ की इस एक्ट्रेस को गर्भ में मार देना चाहती थी मां, मुफलिसी बीता था बचपन )
-
कपिल ने बताया था कि अमरीश पुरी और अमीषा पटेल एक सीन कर रहे थे। सीन में अमीषा पटेल को भीड़ के साथ ट्रेन में चढ़ना था। यह सुनकर वह भी उस भीड़ में शामिल हो गए कि सनी की फिल्म में वह भी नजर आएंगे।
-
कई टेक के बाद कपिल को पता चला कि ट्रेन में चढ़ना नहीं था भीड़ को तो वह वापस अपनी जगह आ गए और डायरेक्टर टीनू वर्मा एक जीप पर चढ़कर सीन समझा रहे थे। ( ‘कपिल शर्मा शो’ के कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक हैं बेहद महंगी कारों और कई बंगले के मालिक, मुंबई से यूएस तक में है संपत्ति )
-
कपिल ने बताया कि भीड़ में खुद का सीन नहीं आएगा इसलिए जैसे ही टीनू ने एक्शन कहा वह एक खाली जगह पर दौड़ पड़े, इतना देखते ही टीनू ने उन्हें पकड़ लिया और खूब डांट लगाई और भगा दिया।
-
कपिल ने बताया कि इसके बाद भी वह नहीं माने और भीड़ के साथ भागे और जब फिल्म रिलीज हुई तो वह अपने दोस्तों के साथ वह सीन देखने गए, जिसमें वह भागे थे, लेकिन वह सीन कट चुका था। ( ‘इंडियन आइडियल’ जज करने के प्रति एपिसोड लाखों रुपये लेती हैं नेहा कक्कड़, कपिल शर्मा से रोहित शेट्टी तक हैं हाईएस्ट पेड होस्ट )
-
कपिल ने बताया कि उससे भी बड़ा झटका उस दिन शूटिंग पर ये लगा था कि सनी देओल के आने की अफवाह उड़ी थी, लेकिन शूटिंग केवल अमरीश पुरी और अमीषा की ही होनी थी। (All Photos: Social Media)
