-
साल 2000 में लारा दत्ता के मिस यूनिवर्स की खिताब जीते के 21 साल बाद हरनाज संधू ने ये खिताब जीतकर देश का नाम रौशन कर दिया है। बता दें कि हरनाज केवल खूबसूरती ही नहीं एक्टिंग और पढ़ाई में भी अव्वल हैं।
-
बता दें कि हरनाज मिस इंडिया 2019 का भी हिस्सा थीं, लेकिन तब वह टॉप 12 में आकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई थीं।
-
हरनाज ने उसी साल 2019 में मिस इंडिया पंजाब का भी खिताब जीता था। इस साल अक्टूबर में वह Miss Diva Universe India 2021 का खिताब जीती थीं।
-
हरनाज पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं और पंजाब की फेमस एक्ट्रेस में शुमार हैं।
-
21 साल की हरनाज संधू फिटनेस और योग लवर हरनाज हैं और साल 2017 में मिस चंडीगढ़ भ्खी बनी थीं। वहीं, 2018 में हरनाज को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 का टाइटिल भी अपने नाम कर चुकी हैं।
-
हरनाज चंडीगढ़ से हरनाज अभी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में मास्टर की डिग्री पूरी कर रही हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी इच्छा जज बनने की भी है।
-
हरनाज को घुड़सवारी, तैराकी व घूमने का खूब शौक है।
-
Photos: Social Media
