-

Mika Di Vohti: इन दिनों सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) के स्वयंवर वाला शो ‘मीका दी वोटी’ (Mika Di Vohti) काफी चर्चा में है। इस शो में मीका से शादी के लिए कई लड़कियां आई हैं। 25 जुलाई को इस शो का फिनाले (Mika Di Vohti Finale) है और अब तक रेस में प्रांतिका दास (Prantika Das) और आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) को सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा है। मीका से पहले भी कई सेलेब्स का स्वयंवर (Celebrity Swayamvar) हो चुका है। इनमें से किसी ने शादी की लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उनका तलाक (Divorce) हो गया। वहीं कुछ ने शादी करने से ही इंकार कर दिया। चलिए डालते हैं ऐसे ही सेलेब्स पर नजर –
-
मीका से पहले शहनाज गिल का भी स्वयंवर किया गया था। शहनाज गिल मुझसे शादी करोगे का हिस्सा थीं। हालांकि बाद में शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला को अपना प्यार बता इस शो से खुद बाहर निकल गई थीं।
-
टीवी एक्टर पारस छाबड़ा भी मुझसे शादी करोगे में अपने लिए लाइफ पार्टनर की तलाश करने आए थे लेकिन अंत में उनकी शादी किसी से नहीं हो सकी। फिर कोरोना की वजह से शो को भी बंद कर दिया गया था।
-
राहुल महाजन का भी नेशनल टीवी पर स्वयंवर हुआ था और राहुल महाजन ने शो की कंटेस्टेंट डिंपी गांगुली से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। (यह भी पढ़ें: दो शादियों के बाद भी नहीं मिला एक्ट्रेस चाहत खन्ना को सच्चा प्यार, दो बच्चियों की मां होने के चलते काम मिलने में भी हुई परेशानी)
-
2009 में राखी सावंत का भी स्वयंवर हुआ था और यह उस वक्त काफी चर्चा में था। शो के अंत में राखी को इलेश नाम का एनआरआई कंटेस्टेंट पसंद आया। राखी ने इलेश से सगाई भी कर ली लेकिन दोनों ने शादी नहीं की।
-
टीवी एक्ट्रेस रतन सिंह राजपूत की शादी के लिए रतन का रिश्ता शो की शुरुआत हुई थी जिसमें कई लड़कों ने हिस्सा लिया था। इस स्वयंवर शो के अंत में रतन को अभिनव शर्मा नाम का लड़का पसंद आया था लेकिन रतन ने अभिनव से उस वक्त सिर्फ सगाई की थी। हालांकि बाद में दोनों की सगाई भी टूट गई थी। (यह भी पढ़ें: तीन साल बाद पति से तलाक लेकर अलग हो रही हैं एक्ट्रेस सुरभि तिवारी, यूं शुरू हुई थी लव स्टोरी)