-
धर्मेंद्र ने लिखा था कि उन्हें दिखावा करने नहीं आता, लेकिन वह अपने जज्बात पर काबू भी नहीं रख पाते हैं। अपना समझ के वह कई बात कह जाते हैं।
-
मीना कुमारी ने छह साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। लेकिन उनकी पहचान साल 1952 में आई फिल्म 'बैजू बावरा' से मिली थी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/govinda-niece-soumya-seth-was-so-broken-due-to-divorce-in-pregnancy-used-to-find-ways-of-suicide/1748922/ "> प्रेग्नेंसी में तलाक से इस कदर टूट गई थीं गोविंदा की भांजी की ढूढती थीं सुसाइड के तरीके</a> )
-
1951 में फिल्म तमाशा के सेट पर मीना कुमारी की मुलाकात फिल्म डायरेक्टर कमाल अमरोही से हुई थी और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया था। साल 1952 में मीना कुमारी और कमाल अमरोही ने गुपचुप तरीके से एक दूसरे से शादी कर ली थी।
-
1964 तक दोनों के बीच रिश्तों में खटास आ गई और दोनों अलग हो गए। दोनों के संबंधों के बीच खाई तब आने लगी थी जब कमाल की कई शर्तों की मीना कुमारी ने अवहेलना की थी। शादी से पहले कमाल ने मीना से कई वादे लिए थे, लेकिन मीना इन वादों में खुद को बंधा महसूस करने लगी थीं।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rashmi-desai-archana-puran-singh-and-also-these-actresses-had-regrets-on-marriage-and-hate-men/1750255/ ">तलाक के बाद शादी पर खूब पछताईं ये टीवी ऐक्ट्रेसेस, एक को तो मर्दों से हो गई थी नफरत </a> )
-
कमाल से अलग होने के बाद मीना बेहद अकेली हो गई थीं, तभी उनकी जिंदगी में धर्मेंद्र की एंट्री हुई थी। धर्मेंद्र के साथ मीना ने फिल्म ‘फूल और कांटे’ की थी। इस फिल्म के दौरान उनकी करीबी धर्मेंद्र से बढ़ी थी।
-
शो सुहाना सफर विद अनू कपूर में भी इस बात का खुलासा किया था कि मीना कुमारी धर्मेंद्र को फिल्म में लेने के लिए प्रोड्यूसर्स के सामने शर्त रखती थीं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/aamir-khan-shashi-kapoor-bhagyashree-and-these-stars-had-a-secret-marriage-after-running-away-from-home/1737863/ ">इन स्टार्स ने घर से भागकर की थी शादी, किसी की हुई मौत तो किसी ने लिया तलाक </a> )
-
अर्चना ने धर्मेंद्र को बताया था कि वह अपने पति परमीत को शादी से पहले ही बोल दी थीं कि यदि उन्हें धर्मेंद्र के साथ भागकर शादी का मौका मिला तो वह तुंरत तैयार हो जाएंगी। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-son-karan-deol-vs-esha-deol-know-about-relationship-and-bonding-between-dharmendra-grandson-and-hema-malini-daughter/1768807/">बुआ से महज 9 साल छोटे हैं सनी देओल के बेटे, पिता की सौतेली बहन ईशा से ऐसे हैं करण के संबंध</a> )
-
धर्मेद्र से दूरी मीना कुमारी बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। अकेलेपन को दूर करने के लिए मीना कुमार शराब के नशे में डूबी रहने लगी थीं और यही शराब उनकी जिंदगी के अंत का कारण भी बना था। 31 मार्च 1972 को लंबी बीमारी मीना कुमारी की मौत हो गई थी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/udit-narayan-had-hid-his-first-wife-ranjana-jha-by-threatening-suicide-about-second-marriage-to-deepa/1757642/ ">पहली पत्नी को सुसाइड की धमकी देकर इस सिंगर ने छुपाए रखी थी दूसरी शादी, होटल से उठा विवाद पहुंचा था कोर्ट तक तक </a> )
-
मीना कुमारी अपने जीवन में सच्चे प्यार की तलाश करती रहीं थी। मीना को न ही कमाल अमरोही और न ही धर्मेंद्र से वह प्यार मिल सका था।(All Photos: Social Media)
