-
‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) की एक्ट्रेस प्रियमणि (Priyamani) की शादी पर विवाद शुरू हो गया है। शादीशुदा एक्टर मुस्तफा राज (Mustafa Raj) ने प्रियमणि से दूसरी शादी की है। इस शादी के बाद मुस्तफा की पहली पत्नी आयशा (Aaysha) ने कोर्ट में केस कर दिया था। कोर्ट में पहली पत्नी आयशा ने कई चौकाने वाले खुलासे किए थे। क्या है ये पूरा मामला आइए आपको बताएं।
-
‘द फैमिली मैन’ की ‘सुचि’ और साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस प्रियमणि ने 2017 में शादीशुदा मुस्तफा राज से शादी की थी। ( ऐसा प्यार कहां: जब इस फेमस एक्ट्रेस ने ही कराई थी पति की दूसरी शादी )
-
मुस्तफा राज और आयशा 2013 में अलग हो गए थे। अलग होने के कई सालों बाद मुस्तफा ने प्रियमणि से शादी कर ली थी।
-
दैनिक भास्कर के अनुसार एक इंटरव्यू में मुस्तफा ने बताया था कि आयशा उनसे पैसे के लिए जबरन वसूली की कोशिश कर रही थीं। (पहली पत्नी को सुसाइड की धमकी देकर इस सिंगर ने छुपाए रखी थी दूसरी शादी, होटल से उठा विवाद पहुंचा था कोर्ट तक तक )
-
जबकि आयशा ने कहा था कि मुस्तफा अभी भी उनके पति हैं। ऐसे में उनका हक है कि वह उनसे पैसे मांगे।
-
बता दें कि मुस्तफा और आयशा के दो बच्चे भी हैं। आयशा ने मुस्तफा पर तलाक के साथ ही घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगगाते हुए कोर्ट केस किया था।( शादीशुदा एक्टर से संबंध रखने वाली इस एक्ट्रेस पर फिल्म इंडस्ट्री ने लगाया था 3 साल का बैन, पत्नी ने लगाया था गंभीर आरोप )
-
कोर्ट में आयशा ने चौकाने वाला खुलासा किया था। आयशा ने बताया था कि मुस्फा और प्रियमणि की शादी अमान्य है। उन्होंने तलाक के लिए अर्जी भी नहीं दी थी।
-
आयशा ने कहा था कि प्रियमणि से शादी करते समय मुस्तफा ने खुद को अदालत में कुंवारा बताया था, जोकि बिलकुल गलत था।( प्रेग्नेंसी के बाद पछता रही थीं हेमा मालिनी, लंदन से फोन कर धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी ने मां से मांगी थी मदद )
-
एक इंटरव्यू में प्रियमणि ने अपने और मुस्तफा के रिश्ते के बारे में कहा था कि भले ही मुस्तफा इस समय विदेश में हैं, लेकिन फिर भी वह एक-दूसरे से रोज बात करते हैं और उनकी पत्नी के आरोपों से उनके रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। (All Photos: Social Media)
