-

सीमए योगी के जनता दरबार में हर तरह की समस्याएं आती हैं। जमीन-जायदाद से लेकर शादी-ब्याह, पारिवारिक विवाद, इलाज और शिक्षा के लिए मदद जैसी अनेक समस्याएं लेकर दरबार में लोग आते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के निमय कायदे भी हैं।
-
जनता दरबार में ऐसी किसी भी समस्या को लेकर फरियादी आ सकते हैं, जो कोर्ट में लंबित न हो।
-
इलाज की मदद से लेकर शिक्षा, विवाह तक के लिए आर्थिक मदद सीएम कार्यालय से दी जाती है।
-
जनता दरबार किस दिन होगा और किस टाइम पर होगा इसका फैसला पूरी तरह से योगी खुद ही करते हैं।
-
एक बार जनता दरबार में 50 से 100 लोगों को ही शामिल किया जाता है।
-
-
जनता दरबार में पहुुंचने के लिए सबसे पहले सीएम ऑफिस को एक एप्लीकेशन देना होता है और ये एप्लीकेशन को सीएम हाउस में बने ऑफिस में जमा करना होता है।
-
प्रॉयर्टी के हिसाब से लोगों को कॉल करके जनता दरबार के लिए बुलाया जाता है। बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी अपने कार्यकाल में मंथ के लास्ट बुधवार को जनता दरबार लगाते थे। PHotos: Social Media