-  

अगर आप भी वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं और ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man), ‘पाताल लोक’ (Paatal Lok Web Series) जैसी वेब सीरीज देखी है तो अब इनके अगले सीजन देखने के लिए भी तैयार हो जाइये। जल्द ही आपको कई वेब सीरीज के अगले सीजन देखने को मिलने वाले हैं। इसमें पहला नाम मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) स्टारर सीरीज द फैमिली मैन का नाम शामिल है। अमेजन प्राइम ने इस सीरीज के तीसरे पार्ट (The Family Man Season 3) की घोषणा कर दी है। यह इस साल के आखिर तक रिलीज हो सकता है।
 -  
Paatal Lok Season 2: अमेजन प्राइम की ही वेब सीरीज पाताल लोक का भी अगला सीजन आने वाला है। हाल ही में अमेजन की ओर से इसकी पुष्टि की गई थी।
 -  
She Season 2: वेब सीरीज She का अगला पार्ट इसी महीने 17 जून को रिलीज होने वाला है। इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकेगा।
 -  
Code M 2: वेब सीरीज कोड एम का दूसरा सीजन 9 जून को वूट पर रिलीज हो रहा है।
 -  
Breathe 2: ब्रीद सीजन 2 भी इस साल के आखिर तक रिलीज हो सकता है। इसे अमेजन प्राइम पर देखा जा सकेगा।
 -  
Four more shots please season 3: की शूटिंग पिछले साल ही शुरू हो गई थी लेकिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की वजह से शूटिंग रूक गई थी। अब इस पर काम चल रहा है और अगले कुछ महीनों में यह अमेजन प्राइम पर रिलीज हो सकती है।
 -  
Mumbai Diaries Season 2: इस वेब सीरीज के अगले पार्ट पर भी काम शुरू कर दिया गया है। इस साल के आखिर तक यह भी रिलीज हो सकती है। इसे अमेजन प्राइम पर देख सकेंगे। (All Photos: Social Media)